फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर नेकपुर चौरासी में सड़क किनारे पटेल नगर में हो रही प्लाटिंग में प्लाट पर कब्जे को लेकर बीजेपी और सपा नेताओं में फायरिंग हो गयी। मौके पर पंहुची पुलिस को मौके से दो कारतूस भी मिले। पुलिस जाँच कर रही है।
पटेल नगर में प्लाटिंग का कार्य कई चर्चित लोग कर रहे है। जिसमे से एक बीजेपी नेता और एक सपा नेता। शनिवार को दोपहर पुलिस को पटेल नगर में फायरिंग की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी आलोक सिंह, कोतवाल फतेहगढ़ अनूप कुमार निगम,कोतवाल फर्रुखाबाद डीके सिंह मौके पर पंहुचे। उन्होंने मौके से दो कारतूस बरामद किये। दीवार पर गोली लगने के निशान भी दिखाये गये। मिली जानकारी के मुताबिक एक प्लाट में नीब खोदी जा रही थी। जिस पर कब्जे को लेकर बीजेपी व सपा नेताओं में विवाद हो गया। स्थानीय लोगो के अनुसार दोनों तरफ से फायरिंग की गयी। कोतवाल अनूप कुमार ने बताया की पुलिस को दो खोखे बरामद हुये अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। दोनों ही पक्ष एक दुसरे पर आरोप लगा रहे है।