
लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार बनने के बाद से ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए मैराथन जारी है। योगी सरकार आने के बाद से एक हफ्ते के भीतर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है।
गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा में ज्यादा एक्शन
सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में से ज्यादातर गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा से हैं। लखनऊ में सात इंस्पेक्टर सस्पेंड किए गए हैं। डीजीपी जावीद अहमद के कहने पर इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने हर जिले में सुस्त और दागी छवि वाले पुलिसकर्मियों की पहचान के निर्देश दिए थे।
PRO ने दी जानकारी
यूपी पुलिस के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने कहा, ‘अब तक 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं।
सभी एसपी से हुई मीटिंग में निर्देश
यूपी के डीजीपी और गृह सचिव देबाशीष पंडा ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग में सभी एसपी को निर्देश जारी किए थे और कानून व्यवस्था चौकस करने के आदेश दिए थे।