Chelmsford के Philippa Rabbitts की 8 महीने की बेटी Bella के बाल इतने ज्यादा है कि लोगों को लगता है कि ये उसके असली बाल नहीं है। Bella को जब उसकी मां बाहर लेकर जाती है, लोग जरूर पूछते हैं कि वो यही बताती है कि नेचुरली उसके बाल इतने भारी है।
वो बिल्कुल एक डॉल की तरह दिखती है।
हर किसी का एक ही सवाल होता है कि – ओह माय गॉड, क्या ये रियल बाल है?
Philippa एक ऑनलाइन Editorial डिजायनर है वो कहती है कि जब वो पैदा हुई उसका वजन 5 किलो के लगभग था। जब से उसका जन्म हुआ है तब से वो बढ़ी ही नहीं, सिर्फ उसके बाल ही बढ़ते हैं। Bella के पैरेंट्स ने डॉक्टरों से भी परामर्श लिया कि वो इतनी छोटी क्यों हैं?