हिन्दी और पंजाबी की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके वरिष्ठ अभिनेता अमृत पाल का सोमवार शाम दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में देहांत हो गया। वे 76 साल के थे और मुंबई के मलाड में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके शोकाकुल परिवार में दो बेटियां, एक बेटा है। कुछ वक्त पहले ही अमृत पाल की पत्नी का देहांत हुआ था।ऐसे दिग्गज कलाकार का चले जाना इंडस्ट्री के लिए काफी दुभार्ग्यपूर्ण है। कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजो कुछ दिग्गजो ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिसमें विनोद खन्ना और ओम पुरी जैसे कलाकार शामिल हैं।
अमृत पाल के देहांत की खबर उनकी बड़ी बेटी गीता कौर ने सार्वजनिक करते हुए बताया कि वे कई दिनों से बीमार थे और चल भी नहीं पा रहे थे। सोमवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से घर पर ही उनका निधन हुआ। सोमवार रात ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 80 और 90 के दशक में अमृत पाल ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया। अमृत पाल ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत जीतेंद्र-श्रीदेवी की फिल्म ‘जाल’ से की थी. इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था.खास तौर पर वे विलेन के रोल के लिए जाने जाते थे। मिथुन चक्रवर्ती की दो फिल्मों के लिए उनको याद किया जाता है। उमेश मेहरा की ‘जाल’, जिसमें मिथुन के साथ रेखा और मंदाकिनी की प्रमुख भूमिकाएं थीं और दूसरी ‘फिल्म प्यार के दो पल’ थी, जिसमें मिथुन हीरो थे। इनके अलावा अमृत पाल की उल्लेखनीय फिल्मों में अनिल शर्मा की ‘फरिश्ते’, जेपी दत्ता की ‘बंटवारा’, उमेश मेहरा की ‘कसम’ के नाम रहे। हिन्दी के अलावा अमृत पाल ने 20 से ज्यादा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। एजेंसी