अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस, जब लग जाए नशे की लत तभी दिखाई देते हैं ये लक्षण
नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदर्थों का सेवन करके युवा अपनी सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लोग सोचते हैं कि वो बच्चे कैसे नशा कर सकते है जिनके पास खाने को पैसा नहीं होता। परंतु व्हाइटनर, नेल पॉलिश, पेट्रोल की गंध, ब्रेड के साथ विक्स और झंडु बाम का सेवन करके भी नशा किया जा सकता है, जो बेहद खतरनाक होते हैं। नशा करने वाले व्यक्ति के व्यवहार और हरकते बदल जाती है। इसलिए आप लक्षण पहचाकर नशा करने वाले सदस्य की इस आदत को छुड़वा सकते हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर हम आपको नशा करने वाले व्यक्ति को आसानी से पहचान सकते हैं। अगर आपका बच्चा या परिवार का कोई सदस्य नशे की लत का आदी हो चुका हो, तो उनमें भी यह संकेत दिखाई दे सकते हैं।
नशा करने वालों के लक्षण
1. जब कोई इंसान नशा करने लगता है तो उसे आमतौर पर ली जाने वाली खुराक से ज्यादा भूख लगने लगती है। इसलिए वह अपनी डाइट से ज्यादा खाना शुरू कर देता है।
2. नशा करने से शरीर को अंदर से नुकसान होता है, जिसस व्यक्ति में कमजोरी आने लगती है। ऐसे में वह थोड़ा-सा काम करने पर भी थक जाते है।
3. जिन लोगों को नशा करने की आदत पड़ जाती है उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है। ऐसे में वह जरी-सी बात पर भी अपना आपा खो देते हैं।
4. अगर उसके कमरे में आपके जाने से उसे नाराजगी होती है तो ये एक संकेत हो सकता है। बेशक आजकल लोग ज्यादातर अकेला रहना पसंद करते हैं लेकिन अगर वह आपके होने पर नाराज दिखें तो इसका मतलब कुछ गड़बड़ है।
5. नशा करने वाले लोगों के आंखे लाल और छोटी हो जाती है। यह पता लगाने के लिए कि किसी ने नशा किया हुआ है, ये सबसे बेहतर तरीका है।
6. आमतौर पर ड्रग का नशा करने वालों का लोगों का वजन तेजी से गिरने लगता है। खासकर अगर वे क्रिस्टल मेथ या हेरोइन ड्रग्स ले रहे हों।
7. किसी व्यक्ति का नियमित रूप से कोई दवा लेना या दिन में एक ही दवाई बार-बार लेना उनके नशा करने की और इशारा करता है। ऐसे लोग पैसे न होने पर भी किसी न किसी तरह दवाई ले ही लेते हैं।
8. नशा करने वाले लोगों में एनर्जी में कमी आना, वजन घटाना या बढऩा और आंखे लाल रहना जैसी प्रॉब्लम भी देखने को मिल सकती है।