स्वप्निल संसार। मुज़फ्फरनगर के खतौली में 18477 कलिंग – उत्कल एक्सप्रेस के 6 डिब्बे शाम 5 बज कर 45 मिनट पर पटरी से उतर गए 1 डिब्बा पास के घर में घुसा। 34 यात्री घायल और 5 यात्रियों की मौत राहत और बचाव का कार्य जारी। NDRF की टीम घटना स्थल के लिए रवाना। साथ ही साथ DSP अनूप के नेतृत्व में ATS की टीम रवाना की गयी।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नो. 9760534054/5101