हरियाणा के सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम से जुड़े साध्वियों के यौन शोषण के मामले को लेकर पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस मामले में 25 अगस्त को फैसला आना है. ऐसे में हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस विभाग प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर रहा है. डीजीपी बीएस संधु ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि प्रदेश में कोई भी अप्रिय घटना को नहीं होने दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस विभाग ने केंद्र सरकार से 150 अर्धसैनिक बलों की कंपनियों की मांग की है. फैसले के मद्देनजर पूरे पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट कर दिया गया है.
यहां हिंसा होने की आशंका
पंचकूला, सिरसा, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, हिसार, फतेहाबाद और जींद संवेदनीशल स्थान है. पुलिस के अनुसार इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा नजर रखी जाएगी और धारा 144 लगा दी गई है. हरियाणा पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाहों और उग्र संदेश भेजने वालों पर नजर रख रही है. खुले में पेट्रोल बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है. पुलिस प्रशासन की कई कमेटियां बनाई गई हैं जोकि डेरा समर्थकों के साथ संपर्क में हैं और डेरे के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में बातचीत से डेरा प्रेमियों को समझाने की कोशिश करेंगी.
छुट्टियां रद्द
सभी पुलिस कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से छुट्टियां रद्द कर दी गई है. कुरुक्षेत्र के एसपी अभिषेक गर्ग ने बताया कि कई जिलों में पुलिसकर्मियों को वर्दी में दंगा-निरोधक साजो-सामान के साथ रिहर्सल करवाई जा रही है ताकि वो स्थिति अनियंत्रित होने पर तुरंत कार्यवाही कर सकें.
यह है मामला
साल 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे थे. इसके बाद इसकी जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी. एक युवती ने राम रहीम पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था. इसके बाद हरियाणा और पंजाब में खूब बवाल मचा. हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 24 सितंबर 2002 को सीबीआई को इस पत्र के आधार पर जांच का जिम्मा सौंपा था. सीबीआई ने जांच को पूरा कर रिपोर्ट को जुलाई 2007 में स्पेशल कोर्ट को सौंप दिया था. में सीबीआई की ओर से गवाही और बहस पूरी कर ली गई है. डेरा प्रमुख को इस मामले में अदालत से जमानत तो मिल गई, लेकिन पिछले लम्बे समय से मामला पंचकुला की सीबीआई अदालत में चल रहा है और अब 25 अगस्त को अदालत इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को भी 25 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है.