स्वप्निल संसार। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आज दो दिनों के भारत दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने गले मिलकर आबे का स्वागत किया। आबे के दौरे को लेकर अहमदाबाद में जोर-शोर से तैयारी की गई है। अहमदाबाद में पीएम मोदी, शिंजो आबे के साथ एक रोड शो भी करेंगे। ये रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म होगा। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार किसी विदेशी पीएम के साथ रोड शो करेंगे। इस रोड शो के लिए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और इस दौरान 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। 8 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर करीब 1 लाख लोग उपस्थित रहेंगे। पूरे रास्ते में 19 स्टेज बनाए गए हैं, जहां अलग-अलग राज्यों की झांकियां को प्रस्तुति चलती रहेगी।
साबरमती आश्रम पहुंचने के बाद दोनों नेता वहां पर महात्मा गांधी से जुड़ी हुई चीजों को देखेंगे। इसके बाद गुरुवार को पीएम मोदी और शिंजो आबे देश की पहली बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे। दोनों देशों के बीच कई समझौते भी होंगे.
अहमदाबाद में शिंजो आबे के स्वागत होर्डिंग एवं बैनर लगाए गए हैं। सड़कों पर लाइटिंग की खास व्यवस्था भी की गई है।