स्वप्निल संसार। NIA ने बुधवार की सुबह 16 जगहों पर छापेमारी की है। एनआईए की टीम ने श्रीनगर में 11 लोकेशन पर और दिल्ली में पांच जगहों पर हवाला के जरिए पाकिस्तान से फंड ट्रांसफर और कश्मीर में अशांति फैलाने के आरोप में छापेमारी की है। इस फंड का इस्तेमाल घाटी में अशांति फैलाने और सुरक्षाबलों के खिलाफ पत्थरबाजी की साजिश में इस्तेमाल किया जाता है।
इस रेड में दिल्ली के हवाला डीलर्स और बिजनेसमैन भी शामिल हैं, जो सीमा पार से व्यापार करते हैं। NIA प्रमुख शरद कुमार ने कहा कि हमें ताजा जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर, पीओके और सीमा पार से हो रहे व्यापार में हवाला के जरिए अलगाववादी नेता और हिंसा फैलाने वालों को पैसे भेजे जा रहे हैं, जिसके बाद हमने यह कार्रवाई की।
गौरतलब है कि इससे पहले 24 जुलाई को NIA ने सात अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से फंड ट्रांसफर और घाटी में अशांति फैलाने के आरोप में किया गया था। बता दें कि घाटी में हिंसक प्रदर्शन के कारण इस साल अबतक 100 आम नागरिक अपनी जान गवां चुके हैं।