स्वप्निल संसार। राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए एसएसपी दीपक कुमार के नेतृव मे बनाई गई टीम में सरोजनी नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हत्या और लूटपाट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर बिजनौर के पास चैकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका पर चालक ने गाड़ी नही रोकी ओर फरार होने की कोशिश की। वही मौजूद पुलिस की तत्परता के चलते इन्हें धर दबोचा। एसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले मड़ियांव थाने के पास से दो साथी आकाश सिंह और अंकित सिह ने एक कार बुक कराई थी जिसके बाद दोनों ने स्विफ्ट कार के ड्राइवर को गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी,और लाश को सीतापुर के पास फेक कर फरार हो गये। जिसमे से एक आरोपी आकाश सिंह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है जिसका एक साथी अंकित अभी फरार है। पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी आकाश के ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है जिसके कारण वो कई बार जेल भी जा चूका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है वही दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
वीडियो में देखें एसपी ईस्ट सर्वेश मिश्रा का बयान।