लखनऊ । एस0टी0एफ0उ0प्र0 को बीमा कम्पनी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टर माइण्ड सहित05 अभियुक्तों को लखनऊ में गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तारअभियुक्तों सुशील कुमारपुत्र शिव कुमार नि0 म0नं0 221 गली नं0 13 ग्राम सदरपुरथाना सेक्टर 39 नोएडा,जनपद-गौतमबुद्धनगर।राधेश्याम पाण्डेय पुत्र कैलाशनाथ पाण्डेय नि0 ग्रा0वपो0 माधवपुर थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगरहाल पता- ए-11 अर्चना एन्क्लेव खोड़ा कालोनी गाजियाबाद।- मो0दानिश पुत्र रहमत इलाही नि0 जे-17/35 गली नं0 8 चैहान बांगर थाना जाफराबाद नईदिल्ली।-शेखर गिरी पुत्र ओमगिरी नि0 ग्रा0 गढ़ी चन्दन कोटा थाना आदमपुरी जिला ज्योतिबा फुले नगर हाल पता-गली नं0 4, खोड़ा काॅलोनी, थाना सेक्टर 58 जनपद-गौतमबुद्धनगर। मनीष पुत्र सुरेन्द्र शर्मा नि0 ग्रा0 व पो0 किरठल थाना रमाला जनपद बागपत हालपता म0नं0 डी 27 गली नं0 10 वेस्ट ज्योती नगर साहदरा दिल्ली।
बरामदगी का विवरण-
02 अदद वाॅकी टाॅकी- 05 अदद मोबाइल फोन मय सिमकार्ड 3- 08 अदद विभिन्न बैंकों के बैंक एकाउण्टस्टेटमेन्ट-16 अदद विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड 10 अदद विभिन्न बैंकोंके एटीएम कार्ड -01 अदद स्कार्पियो नम्बर डीएल-8सी एक्यू-7822 सफेदरंग
13.06.2017 को वादी हेमेन्द्र चतुर्वेदी पुत्र स्व0 शैलेश चन्द्रचतुर्वेदी नि0 सी-141 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर लखनऊ द्वारा थाना गाजीपुरजनपद लखनऊ में मु0अ0सं0-461/17 धारा 406,419,420 भादवि पंजीकृत करायाग या था, जिसमें रिलायंस लाइ फइंश्योरेेंस की पालिसी मे बोनस व मैच्युरिटी का पैसा दिलाने के नामपरआर0बी0सर्विसेस, बी0एस0एल0आई0सर्विसेस, माण्न्टसक्लब, अपोलो वैल्यूकार्ड, आई0 केयर, इगौनवैलीगेयर, एक्सिसफाउन्डेशन, क्लबइण्डिया वंसंतोष जैन आई डी बी आई आदि फर्जी कम्पनियों द्वारा लगभग आठ लाख रूपये की ठगी करने करना अंकित कराया गया।
इस प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए अभिषेक सिंह, वरिष्ठपुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उत्तरप्रदेश त्रिवेणी ंिसंह, अपर पुलिस अधीक्षक को इस गिरोह के सम्बन्ध मेंअभि सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में उनके द्वाराअपनी मुख्यालय स्थित टीम के माध्यम से अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में इस प्रकार का एक गिरोह सक्रिय है, जिसके द्वारा फर्जी कम्पनी बनाकर रिलायंस लाइफ इंश्योरेेंस प्रा0लि0 व स्टार हेल्थ केयर प्रा0लि0 के नाम पर काॅलिंग कर के लोगों से ठगी की जा रही है।इस सूचना को विकसित करतेहुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा विवेचक को साथ लेकर पाॅलिटेक्निकचैराहा से 23-09-2017 को इस गिरोह के उपरोक्त मास्टर मांइड सुशील कुमारसहित 05 अभियुक्तों को गिरफ््तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पूछताछ पर गिरोह के सरगना अभियुक्त सुशील ने बताया कि उसके द्वारा विगत कई वर्षों से इन्श्योरेन्स कम्पनियों के नाम-पते बदलकर लाइफ इंश्योरेेंस की पालिसी मेबोनस व मैच्युरिटी में भारी लाभ का लालच देकर लोगों को काॅलिंग करके ठगी की जा रहीथी। यह भीबताया कि उनके द्वारा आर0बी0सर्विसेस, बी0एस0एल0आई0 सर्विसेस, माउन्टस क्लब, अपोलो वैल्यूकार्ड, आई0केयर, इगौनवैलीगेयर, एक्सिस फाउन्डेशन, क्लब इण्डिया एवं संतोष जैन आई डी बी आई आदि केभिन्न-भिन्न खातोंमें धोखा धड़ी की धन राशि जमा करायी जातीथी।उसने यह भी बताया गया कि डाटावेंडर से प्रत्येक व्यक्ति की सम्पूर्ण जानकारी पांच रूपये में प्राप्त हो जाती थी।
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसारआर0बी सर्विसेस, बी0एस0एल0आई0 सर्विसेस, माण्न्टस क्लब, अपोलो वैल्यूकार्ड, आई0 केयर, इगौन वैलीगेयर, एक्सिस फाउन्डेशन, क्लब इण्डिया एवं संतोष जैन आईडीबीआई आदि के लगभग 08 खातो में लगभग 02 करोड़ काट्रांजेक्शन किया गया है तथा इस गिरोह के डाटावेंडरसहित अन्य सहयोगियों के बारे में भीजानकारी प्राप्त हुई है जिनके सम्बन्ध मेंअभिसूचना संकलन किया जा रहाहै।
गिरफ्तार अभियुक्तोको थाना-गाजीपुर, जनपद-लखनऊ में दाखिल किया गया है।विवेचक द्वारा अभियोग में धारा-467/468/471 भादवि की वृद्धि करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैै।