स्वप्निल संसार। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। भारत की यह लगातर नौवीं जीत है। भारत वनडे में पहले नंबर पर पहुंच गया है। भारत की ओर से मनीष पांडे 36 रन जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 3 रन पर नाबाद रहे। इससे पहले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 78 रन बनाकर आउट जीत को आसान कर दिया। पंड्या ने इस सीरीज में दूसरी बार अर्धशतक जमाया। पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार 71 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 70 रन बनाए थे। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली 28 रन बनाकर आउट हो गए थे।
