स्वप्निल संसार। 18 सितम्बर 2017 को क्राइस्ट चर्च कॉलेज ऑडिटोरियम, हज़रतगंज, लखनऊ, में मसीही मित्र मंच (राष्ट्रीय एकता मिशन) द्वारा आयोजित महिला सशक्तीकरण, सुरक्षा व सम्मान कार्यक्रम एवं डॉ डेन्ज़िल गोडिन (एंग्लो इंडियन विधायक) तथा सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ० प्र०, का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत क्वायर के गीतों के द्वारा की गयी जिसका निर्देशन अभिषेक राज मसीह कर रहे थे।
जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर इंद्रेश कुमार (राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य, आरएसएस ) मुख्य वक्ता रहे, साथ ही साथ कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता स्वाति सिंह (राजयमंत्री उ० प्र० सरकार) ने करी और शहर की उन महिलाओं को समानित किया जिन्होंने समाज के लिए कार्य करे है,जिसमे श्रीमती नीलम एंथोनी (असेम्ब्ली ऑफ़ बिलीवर्स चर्च लखनऊ ) को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

श्रीमती संयुक्ता भाटिया, श्रीमती इंद्रवास, श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, डॉ प्रियवंदा तोमर, श्रीमती अनीता सिंह गहरवार इन सभी को भी सम्मानित किया गया।
महिरजध्वज सिंह जी ने मसीही मित्र मंच से लोगों को अपनी शुबकामनाएं दी। बिशप फिलिप मसीह और फादर डोनाल्ड डिसूज़ा मौजूद रहे।
इस मौके पर बिशप फिलिप मसीह (मेथोडिस्ट चर्च इन इंडिया) के द्वारा बाइबिल से विशेष प्रवचन दिया गया और देश की समृद्धि एवं विकास के लिए प्रार्थना की गयी। कार्यक्र्म की मेज़बानी राकेश चत्री (प्रिंसिपल क्राइस्ट चर्च कॉलेज, लखनऊ ) द्वारा की गयी। राष्ट्र गान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।