स्वप्निल संसार।
यूपी के सोनभद्र जिले में ओबरा डैम रैलवे स्टेशन के पास शक्ति पुंज एक्सप्रेस आज सुबह 6 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 7 कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी नहीं आई है। लेकिन हादसा होते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। ओबरा सोनभद्र का एक छोटा सा शहर है। ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार तड़के ये हादसा हुआ है।
एसी के चार, जनरल के दो और एसएलआर का एक डिब्बा है जो पटरी से उतरे हैं। खबर है कि रेल अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले एक महीने में यूपी में ये तीसरा रेल हादसा हुआ है।
शक्ति पुंज एक्सप्रेस जबलपुर स्टेशन के जबलपुर जंक्शन से रोजाना चलती है और कोलकाता के हावड़ा स्टेशन जाती है।