लखनऊ, वन वाइस एवं राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में 9वीं अंर्तराष्ट्रीय मोहर्रम फोटो और पेन्टिंग प्रदशनी का आयोजन हो रहा है, यह प्रदशर्नी मोहर्रम के महीने पर 9 वर्षो से लगातार लगती आ रही है जिसमें केवल देश ही नहीं विदेशों से भी छायाचित्र व पेन्टिंग भेजते हैं।
इस वर्ष ‘‘9वीं अन्र्राष्ट्रीय मोहर्रम फोटो और पेन्टिंग प्रदशर्नी’’ का उद्घाटन 23 सितम्बर 2017 को राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र., क़ैसरबाग़, लखनऊ में राज्यपाल द्वारा किया जायेगा, राज्यपाल के साथ उद्घाटन के अवसर पर डा कल्बे सादिक साहब, शाह सै0 हसनैन बकई, स्वामी सारंग, हेमन्त तिवारी, श्री संतोषी बाबा, नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह, प्रो0 शारिब रुदौलवी, प्रो0 साबिरा हबीब, प्रो0 क़मर जहां, डा. अब्बास मेहंदी, डा0 असद अब्बास, डा0 अनीस अन्सारी, यावर अली शाह, रवि कपूर व अतहर नबी उपस्थित रहेंगे। यह प्रदशर्नी 23 सितम्बर 2017 तक लगी रहेगी।
प्रदशर्नी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के सीनियर फोटो आर्टिस्ट एवं फोटो जर्नलिस्ट ने मोहर्रम विषय पर अपने चित्र दिये, इनके अलावा बरेली, गोंडा, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कोलकत्ता, गोरखपुर, मुम्बई, देहली, कानपुर, जौनपुर व रायबरेली के कलाकारों ने अपना काम इस प्रदशर्नी में प्रदर्शित हेतु दिया, विदेशी कलाकारों में पाकिस्तान, जापान, इंण्लैंड, ईरान, स्पेन व लन्दन से पेन्टिंग व फोटो ईमेल द्वारा प्राप्त हुए। इस अवसर पर एस.एन.लाल द्वारा लिखा इतिहास विषय ‘अज़ादारी और 1857 की गदर’ भी प्रस्तुत द्वारा किया जायेगा।
जो छायाकार व कलाकार अभी भी अपना काम मोहर्रम विषय पर देना चाहिए वह 21 सितम्बर तक दे सकते हैं, निःशुल्क है कोई फीस नहीं है। सम्पर्कः – 9305458086
