स्वप्निल संसार। लखनऊ।
राकधानी लखनऊ के थानाक्षेत्र हसनगंज में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुए लखनऊ की थाना हसनगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने ने तीन बेहद शातिर चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस को जिसके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के लैपटाप मोबाइल फोन , एल ई डी टी वी अवैध तमन्चा कारतूस व चोरी किये गए हजारो की नगदी भी बरामद हुई है ।।
मित्रो के महंगे शौक व् नशे की लत को पूरे करने के लिए आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते था जिन्हें हसनगंज पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद गिरफ्तार किया है ।।
लिंक खोल कर SP. TG का बयान देखें।