स्वपनिल संसार। संजय आज़ाद
उ०प्र० की राजधानी लखनऊ के कल्याणपुर रिंग रोड जगरानी हास्पिटल के सामने अगल – बगल संचालित दोनों पेट्रोल पंपों पर जमकर घटतौली हो रही है। घटतौली का ये खेल जिला प्रशासन और पेट्रोलियम मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से आज भी जमकर खेला जा रहा है। ग्राहकों को खुलेआम लूटा जा रहा है , पेट्रोल में घटतौली तो हो ही रही है, यहां तक की पहिया में हवा तक नसीब नहीं हो रही थी बामुश्किल यदा – कदा मिल जाती है । जब इसके बावत पूछा जाता है तो पंप के मैनेजर का रटा रटाया शब्द होता है शिकायत दर्ज है । आप महीनों बाद भी पूछेंगे तब भी वही शब्द सुनने को मिलेगे कि शिकायत दर्ज है।
जिम्मेदार पेट्रोलियम मंत्रालय के मंत्री और सूबे के मुखिया इन डकैतों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की सुध लेना चाहेंगे???
ऐसे लुटेरे पेट्रोल पंप मालिकों से रिकवरी के साथ उनके लाईसेंस निरस्त तो होने ही चाहिये साथ ही इनके खिलाफ ऐसी धाराओं में केस पंजीकृत किये जाने चाहियें जिसकी सजा सीधे मौत हो ।
अपने देश में ऐसी कोई धारा कानूनी किताब में है भी कि नहीं ???
ग्राहकों के साथ हो रही लूट की ये वारदातें आखिरकार कब बंद होंगी ???