लखनऊ । गन्ना किसानों द्वारा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में बजाज चीनी मिल पर विगत 21 दिन से धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर सांसद ने उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होने जीवन में किसानों के लिए तमाम लड़ाई लड़ी है और हर लड़ाई में कामयाबी मिली है। कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है क्योंकि देश के विकास और खुशहाली का रास्ता किसानों के खेतों से होकर जाता है। जिस देश और प्रदेश का किसान दुःखी होगा वह देश और प्रदेश कभी भी विकास एवं खुशहाली के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता।
उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में जनता को छलकर भाजपा ने सत्ता हासिल की है और जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आयी है किसान परेशान है, कर्ज में डूबकर आत्महत्या कर रहे हैं यह बहुत ही शर्मनाक है। प्रदेश की योगी सरकार किसानों के साथ छल कर रही है कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है। कौन कहता है कि यहां धरने पर हिन्दू और मुसलमान बैठे हैं क्योंकि यहां पर तो सब किसान हैं जो विगत 21 दिनों से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। किसानों को भी धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की गयी है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार असहिष्णुता और साम्प्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान आज भुखमरी की कगार पर है और किसानों को राहत देने के बजाय प्रदेश की योगी सरकार कर्जमाफी के नाम पर उसके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। यदि बुढ़ाना शुगर मिल सहित उ0प्र0 की सभी शुगर मिलों पर किसानों के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान समय से नहीं कर दिया जाता है तो कांग्रेस पार्टी किसानों को साथ लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन खड़ा करेगी।
धरने को पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व विधायक पंकज मलिक, इमरान मसूद, मसूद अख्तर, नरेश सैनी, जिलाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी सम्बोधित किया।