हरमन प्रीत की पसंद हैं दीपिका
आजकल बायोपिक का दौर चल रहा है। महिला क्रिकेटर हरमन प्रीत की पसंद दीपिका हैं। हरमनप्रीत कौर भारत की मशहूर महिला क्रिकेटर हैं। हरमनप्रीत ने 20 साल की उम्र में पहला मैच 2009 में पाकिस्तान के साथ विश्व कप में ओवल में खेला था। हरमनप्रीत कौर ने महिला विश्वकप में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन भारत एकदिवसीय विश्व कप के खिताब पर कब्जा नहीं कर पाया, और मात्र 9 रनो से हारकर उन्होंने ये साबित कर दिया की वो किसी से भी कम नहीं हैं। हरमनप्रीत से पूछा गया कि अगर आपके ऊपर कोई बायोपिक बने तो आप किस हिरोइन को अपनी बायोपिक बनाने के लिए पसंद करेगी तो हरमनप्रीत ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया। हरमनप्रीत चाहती है कि मेरी बायोपिक में दीपिका काम करें। दीपिका एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। मेरी बायोपिक के लिए उनसे बेहतर और कोई नहीं हो सकता। बड़े पर्दे पर हरमनप्रीत कौर चाहती है कि केवल दीपिका ही मेरा किरदार निभाएं। अब देखना है कि दीपिका पादुकोण इस पर क्या कहती हैं।
जगजीत की गजलें पर्दें पर आएंगी
मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह की गजलें सुनकर आज भी लोग उनकी गहराइयों में डूब जाते हैं मखमली आवाज के मालिक और दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है। जगजीत सिंह की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है। फिल्मकार ब्रह्मानंद एस सिंह की यह डॉक्यूमेंट्री वर्ष 2018 फरवरी में रिलीज होने वाली है।
इस डॉक्यूमेंट्री का नाम कागज की कश्ती है। यह उनके जीवन पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक छोटे कस्बे का लड़का संगीत की दुनिया में नाम कमाता है और दुनियाभर में छा जाता है। इस डॉक्यूमेंट्री को जगजीत सिंह के गृहनगर राजस्थान के श्रीगंगानगर और मुंबई में शूट किया गया है। इस फिल्म में जगजीत सिंह की पत्नी चित्रा के साथ-साथ कई दूसरे कलाकार भी नजर आएंगे।
जरीन खान के दिल में बसे अफरीदी
सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली में से कोई भी जरीन खान को उतना प्रभावित नहीं कर सका जितना पाक क्रिकेटर अफरीदी ने किया है। अभिनेत्री जरीन खान जल्द ही आने वाली फिल्म अक्सर 2 में भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत के साथ दिखाई देंगी। भारत में अधिकतर अभिनेत्रियो की पसंद की बात की जाए तो खिलाडिय़ों में विराट कोहली और धोनी का नाम आता है लेकिन जरीन खान की यह पसंद बिल्कुल हटकर है। जरीन खान ने कहा है कि मैं अफरीदी की बहुत बड़ी फैन हूँ। मैं उनके बाल और लुक्स की उस दिन से दीवानी हूँ जब वह 16 साल के थे और उन्होंने 32 या 35 बॉल पर सेंचुरी मारी थी। अफरीदी से मिलना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है, मुझे
उन पर शुरू से क्रश है। जरीन टी 20 क्रिकेट लीग में पख्तूनस टीम की ब्रांड एम्बेसडर हैं और वह हाल ही में इस टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी से भी दुबई में मिली थीं।
तनुश्री दत्ता की इन दिनों हो रही चर्चा
बॉलीवुड में आजकल तनुश्री दत्ता के कुछ ज्यादा ही चर्चे हो रहे हैं। वे आदित्य दत्ता के साथ ज्यादा नजर आ रही हैं। तनुश्री दत्ता आशिक बनाया आपने गाने में नजर आई थी। अपनी पहली ही फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जो सीन तनु ने दिए थे उससे युवा पीढ़ी के रोंगटे खड़े हो गए थे। तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को हुआ था। उनकी पहली फिल्म आशिक बनाया आपने थी जो 2005 में रिलीज हुई थी ।
इस फिल्म के बाद कई लोग इस सांवली हसीना के भरे हुए फिगर और बड़ी-बड़ी आँखों के दीवाने हो गए थे। तनुश्री एक बंगाली परिवार से हैं। उनकी छोटी बहन इशिता दत्ता भी मॉडलिंग करती हैं। अजय देवगन की बेटी की भूमिका में दृश्यम फिल्म में उन्हें देखा गया। तनुश्री के बॉयफ्रेंड आदित्य दत्ता हैं। फिलहाल तनुश्री अपने बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ हैं और अभी उनके शादी के बारे में कोई खबर नहीं आयी है। (हिफी)