तब्बू को आत्मकथा से परहेज
तब्बू का कहना है कि वह खुद की आत्मकथा नहीं लिखेंगी। तब्बू ने हाल ही में प्रदर्शित रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल अगेन में अजय देवगन के साथ काम किया है। तब्बू ने कहा, अजय के साथ मैंने जितनी भी फिल्मों में काम किया उनमें विजयपथ सबसे खास फिल्म है— क्योंकि मेरे करियर की शुरुआत हुई है उस फिल्म से। मुझे फेम और सफलता उसी फिल्म से पहली बार मिली थी। खुद का प्रॉडक्शन हाउस खोलने की बात पर तब्बू ने कहा, मुझे अपना प्रॉडक्शन हाउस खोलने का कोई भी इंट्रेस्ट नहीं है। सच कहूं तो मुझे काम करने का ही इतना ज्यादा शौक नहीं है। इसलिए मैं सिर्फ अपने लोगों के साथ काम करती हूं और करना भी चाहती हूं, जहां मैं सिर्फ इंजॉय कर सकूं। तब्बू ने कहा, अभी और भी बहुत कुछ बाकी है मेरे अंदर है, जिसे अभिनय से निकला जा सकता है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं वैसे ही आपके काम करने की क्षमता भी बढ़ती है और समय के साथ समझदारी भी बढ़ती है। समय के साथ आपके अनुभव से किसी चीज के बारे में आपका नजरिया और काम करने का ढंग भी बदलता है। हर मोड़ पर नए ढंग के साथ खुद को पेश करना चाहिए और ऐसा हो जाए तो बहुत अच्छा होता है।
शिल्पा की फेवरेट हैं श्रीदेवी
मशहूर अभिनेत्री श्री देवी के प्रशंसकों की संख्या काफी बड़ी है लेकिन शिल्पा शेट्टी तो उन्हें आदर्श मानती है। शिल्पा शेट्टी अभिनेत्री श्रीदेवी की अदाकारी पर फिदा है। शिल्पा ने श्रीदेवी को हमेशा से फेवरेट अभिनेत्री बताया। शिल्पा ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी के साथ खुद की एक तस्वीर भी साझा की।
शिल्पा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, अद्भुत श्रीदेवी। वह थी और हमेशा मेरी फेवरेट अभिनेत्री रहेंगी और अब–मेरे प्रिय लोगों में से एक। इसके जवाब में श्रीदेवी ने ट्वीट किया, धन्यवाद शिल्पा, आप बहुत अच्छी मेजबान हैं। यह एक शानदार दिवाली पार्टी थी। गौरतलब है कि शिल्पा ने अपने घर में दिवाली पार्टी रखी थी, जिसमें श्रीदेवी को भी आमंत्रित किया था।
किसी से प्रभावित नहीं होते शाहरुख
शाहरुख खान बॉलीवुड के किसी कलाकार से प्रभावित नहीं होते और कहते हैं कि उनकी शोहरत और स्टार का दर्जा किसी काम का नहीं रहेगा अगर वह अपने समकालीन कलाकारों से खुद को प्रभावित होने देंगे।
शाहरुख कहते हैं कि अगर आपको अब भी दूसरे का ही अनुसरण करना है या किसी दूसरे के काम पर चिंतित होना है या दूसरे के बारे में सोचना या किसी दूसरे से खुद की तुलना करना है तो इतना बड़ा कलाकार होने का क्या मतलब है। शाहरुख ने कहा, किसी घमंड या दिखावे से वह नहीं कह रहे कि हर चीज उनके हक में जा रही है, यही कारण है कि उन्हें खुद के अलावा किसी और की तरफ देखने की जरूरत महसूस नहीं होती। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि मैं ऐसा मान रहा हूं, लेकिन कई लोग हैं जो शाहरुख खान बनने की इच्छा रखते हैं। मैं शाहरुख खान हूं, तो मैं किसी और के जैसा क्यों बनना चाहूंगा।
शाहरुख ने कहा कि वह जब इस उद्योग में आए थे, तब वह कुछ भी नहीं थे। उन्होंने कहा, बिना पैसे, बिना घर, बिना निश्चित भविष्य के, बिना मां-बाप के मैं यहां आया था, मुझे जो ठीक लगा मैं करता गया। मेरे पास खोने को कुछ नहीं था। अब मेरे पास सब कुछ है। इसे इस तरह से देखा जा सकता है, ओह मेरे पास खोने के लिए बहुत कुछ है।
आमिर की सीक्रेट पर मेहरबान बाक्स आफिस
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार जनता की परीक्षा में भी खरी उतर रही है। अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म में जायरा वसीम ने लीड रोल निभाया है, जबकि आमिर खान ने इसमें कैमियो किया है। फिल्म को आमिर ने प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म के प्रमोशंस में जायरा के साथ आमिर ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया, जिसका असर कलेक्शंस पर दिख रहा है। ये आमिर की स्ट्रेटजी का ही नतीजा है कि सामने गोलमाल अगेन जैसी बड़ी फिल्म होने के बावजूद सीक्रेट सुपरस्टार दर्शकों को आकर्षित कर रही है। बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेज में सीक्रेट सुपरस्टार को अच्छे दर्शक मिल रहे हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसी मुस्लिम लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका म्यूजिक में जबर्दस्त इंटरेस्ट होता है, मगर विभिन्न कारणों से उसके पिता उसके इस शौक को बढ़ावा नहीं देते। तब वो लड़की इंटरनेट के जरिए अपने सपनों को पूरा करती है। (हिफी)