यार को मनाने के लिए थिरकीं वाणी
महबूब को मनाने के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता हैं। अभिनेत्री वाणी कपूर ने एक वीडियों सांग में यार को मनाने के लिए ऐसे ठुमके लगाये कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबाने लगे। वाणी कपूर का नया गाना रिलीज हुआ है मैं यार मनाना नी——–। इसमें उन्होंने विंदास होकर डांस किया है। यह गाना1973 में रिलीज हुई फिल्म दाग के गाने को रीमिक्स करके बनाया गया है। इस गाने को यशिता शर्मा ने गाया है और इसकी कोरियोंग्राफी तुषार वालिया ने की। वाणी कपूर हाल ही में फिल्म बेफिक्रे में रणवीर कपूर के साथ नजर आयी थीं। उनको लेकर यशराज फिल्म भी एक पिक्चर बनाने जा रही है जिसमें उनमें साथ रितिक रोशन और टाइगर श्राफ भी दिखाई पड़ेंगे।
सारा अली केदारनाथ का रिजल्ट देखेंगी
सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ की शूटिंग का एक थकाऊ शेड्यूल पूरा कर वापस मुंबई पहुंच गई हैं। सारा और सुशांत सिंह राजपूत के फैन बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लोग ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि सारा इस फिल्म के जरिए इस सोच को तोड़ देंगी कि केवल भाई-भतीजावाद के कारण ही स्टार किड्स बॉलीवुड में टिक पाते हैं।
बताया जाता है कि सारा को पिछले कुछ समय में काफी सारी फिल्मों के ऑफर आए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि जब तक केदारनाथ पूरी नहीं हो जाती तब तक वह कोई फिल्म साइन नहीं करना चाहतीं। इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने मीडिया को बताया, यह साफ है कि सारा पहले फिल्म फिल्म में अपना फर्स्ट लुक देखना चाहती हैं। सारा ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वह जल्दबाजी में कोई भी फिल्म साइन नहीं करना चाहती हैं। इसके अलावा अमृता सिंह भी इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि सारा को किस तरह की फिल्में ऑफर की जा रही हैं। केदारनाथ के लिए सारा ने काफी कठिन तैयारी भी की थी और अपना वजन भी घटाया है।
अनुपम खेर की नयी जिम्मेदारी
अनुपम खेर को फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है, तभी से उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के प्रति काम करना शुरू कर दिया है। अनुपम खेर एफटीआईआई के पुणे इंस्टिट्यूट कैंपस में सरर्पाइज विजिट करने पहुंचे और यहां छात्रों को संबोधित किया। इस बीच इस संस्था के स्टूडेंट रहे शत्रुघ्न सिन्हा यह देख रहे हैं कि अनुपम खेर नए एफटीआईआई के चेयरपर्सन के तौर पर क्या करेंगे।
श्री सिन्हा ने हाल ही में अपनी राय देते हुए कहा कि सिनेमा के ज्ञान को देखते हुए जो काम अनुपम को दिया गया है, उसके लिए वह उपयुक्त हैं। हालांकि, सिन्हा आश्चर्य भी जताते हैं कि क्या अनुपम पर्याप्त समय एफटीआईआई के कामों के लिए दे पाएंगे। वह आगे कहते हैं कि एफटीआईआई कैंपस में होने वाली राजनीति बेहद जटिल और संवेदनशील होती है। सिन्हा ने कहा कि अनुपम खेर अपने सपॉर्ट से एफटीआईआई की वह चमक वापस लाएंगे।
अब शादी के मूड में हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण अब शादी करने के मूड़ में हैं और उनका परिवार भी यही चाहता है। उधर जब से दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है तब से फैन्स इनकी शादी के प्लान जानना चाहते हैं। हालांकि एक-दूसरे से डेट करने के बारे में रणवीर और दीपिका ने हमेशा खामोशी ही बरती है। वैसे, रणवीर ने कई अवसरों पर खुलेआम दीपिका के र्पति अपना प्यार प्रदर्शित किया है लेकिन दीपिका ने कभी ऐसा नहीं जताया है। अब दोनों को साथ रहते हुए करीब ४ साल हो गए हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों आगे भी साथ ही रहेंगे। हाल में हेमा मालिनी की बायॉग्राफी हेमा मालिनी बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल के लॉन्च के मौके पर दीपिका ने अपनी शादी के प्लान पर चर्चा की और बताया कि किस तरह उनके पिता उन्हें शादीशुदा देखना चाहते हैं। अपने रोमांटिक रिलेशनशिप पर बात करते हुए ऐक्ट्रेस ने कहा, रोमांटिक रिलेशनशिप जटिल होती हैं। उन्होंने कहा कि अपने लिए खुद को समझने वाला पार्टनर ढूंढना काफी कठिन काम है। (हिफी)