आमिर व शेट्टी की भिड़ंत टली
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार और रोहितशेट्टी की गोलमाल-4 दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। अब आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार दिवाली के ही दिन यानि 19 अक्टूबर को रिलीज होगी और गोलमाल4 अगले दिन 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।
आमिर चाहते थे कि उनकी फिल्म पहले रिलीज हो ताकि दर्शकों द्वारा मिलने वाले सकारात्मक शब्दों का फायदा फिल्म को मिल सके। जानकार मानते हैं कि इसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर दिखाई देगा। इससे पहले 2007 में आमिर की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर और अक्षय की फिल्म वेलकम की बॉक्स ऑफिस पर तकरार हुई थी। दोनों ही फिल्मों को खासी सफलता मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाने में कामयाब रही थीं। सीक्रेट सुपरस्टार और गोलमाल रिटर्न्स से भी इसी तरह की उम्मीद रखी जा रही है। दोनों फिल्मों को सुपरस्टार्स की ताकत मिली हुई है इसलिए दोनों सफल हो सकती हैं। साथ ही दोनों फील गुड फिल्में भी हैं।
दीवाली पर श्रद्धाकपूर की अपील
देश भर में दीपावली की धूम हैं और हर कोई इसे धूम-धाम के साथ मनाने के लिए तैयार हैं। इसी बीच अभिनेत्री श्रद्धा कपूर दिवाली पर पशुओं के समर्थन में खड़ी हुई हैं। श्रद्धा के पास शायलो नाम का पालतू कुत्ता है और अभिनेत्री कई मौकों पर पशुओं के र्पति अपनी चिंता जाहिर कर चुकी हैं, चूंकि दिवाली नजदीक आ रही है। श्रद्धा ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से पशुओं के हित को ध्यान में रखते हुए पटाखे नहीं फोडऩे की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा है, शोर शराबा व वायु प्रदूषण नहीं, रोशनी का त्योहार दिवाली नजदीक आ रहा है। हवा को साफ रखने में मदद करें और सड़कों पर रहने वाले पशुओं के प्रति संवेदनशील बनें। अभिनेत्री ने कहा, यह साल का वह समय है, जब दिवाली बस नजदीक है और मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि कृपया पटाखे नहीं खरीदें और न ही फोड़ें। श्रद्धा कपूर ने कहा कि इससे न केवल प्रदूषण बढ़ता है बल्कि सड़कों पर रहने वाले पशुओं को भी दिक्कत होती है।
सनाशेख ने साड़ी पहनी तो हंगामा क्यों?
‘दंगल में अपने अभिनय से लोगों का ध्यान खींचने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख एक बार फिर इंटरनेट ट्रोल का शिकार हो गईं। सना शेख को किसी खास बयान के चलते नहीं बल्कि उनकी एक तस्वीर को लेकर ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल सना शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो साड़ी पहने नजर आ रही हैं- बस फिर क्या था। लोगों ने उनके पहनावे को लेकर ही उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने अभिनेत्री के पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट शुरू कर दिए। इंटरनेट पर इन दिनों किसी शख्स को उसके विचार या किसी बयान को लेकर ट्रॉल किए जाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है- यह चलन इस हद तक पहुंच चुका है कि लोग एक दूसरे को धमिकयां देने लगते है और गाली-गलौज की नौबत तक आ जाती है। इस ट्रोलिंग का शिकार पत्रकार, खिलाड़ी, राजनेता और कलाकार भी होते रहे हैं।
अनुष्का को विराट प्यार से कहते नुष्की
विराट कोहली अनुष्का के प्यार में खोये हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने अनुष्का को नुष्की कहा तो लोगों को पता चला कि शायद यह उनका प्यार का नाम है। विराट कोहली और ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं हैं। अनुष्का की तारीफ करने का कोई भी मौका विराट नहीं छोड़ते। हाल ही में विराट ने एक स्पेशल शो की शूटिंग की थी, जिसका प्रसारण दिवाली के मौके पर टीवी के एक एंटरटेनमेंट चैनल पर किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस बातचीत में विराट ने अनुष्का के बारे में भी काफी सारी बातें कहीं और उसी दौरान अनुष्का की तारीफ करते हुए बातों ही बातों में उनके मुंह से अनुष्का का वह निकनेम भी जगजाहिर हो गया, जिस नाम से वह अनुष्का को बुलाते हैं। अनुष्का के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में विराट ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा, नुष्की बहुत ईमानदार है।
विराट के इस बयान ने अचानक सभी का ध्यान खींचा। विराट के इस बयान से यह साफ जाहिर हो जाता है कि अनुष्का उनके लिए कितनी खास है और वह प्यार से उन्हें क्या कहकर बुलाते होंगे। (हिफी)
