कभी खुशी… की ‘पूजा करेंगी वुड डेब्यू‘कभी खुशी कभी गम फिल्म में पूजा का किरदार निभाने वाली जल्द की इमरान हाशमी के साथ डेब्यू करती दिखेंगी। करीना कपूर के बचपन का रोल निभाने वाली वो लड़की आज बड़ी हो चुकी है। फिल्म के दौरान उनकी उम्र महज 10 साल थी। भोली और मासूम सी दिखने वाली पूजा आज हॉट एवं बोल्ड हो चुकी है। सुनने में आया है की वे जल्द की इमरान हाशमी के साथ डेब्यू करती दिखेंगी। पूजा का असली नाम है मालविका राज । डायरेक्टर प्रोड्यूसर बॉबी राज की यह बेटी करण जोहर की फिल्म के बाद बॉलीवुड में नजर नहीं आई। आप शायद अब मालविका को पहचान भी नहीं पाएंगे। देखिए उनका बदला हुआ लुक। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर डालती है मालविका राज अपनी हॉट तसवीरें। आज वे 26 साल की हो चुकी हैं। एजेंसी
