मोदी के साथ मंच पर पर आयीं ममता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को एक मंच पर आना ही पड़ा जब बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गयी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थी। ‘बंधन एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बांग्लादेश के औद्योगिक शहर खुलना के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विकास और सम्पर्क दोनों एक साथ जुड़े हुए हैं और हम दोनों देशों के बीच जो सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंध हैं, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोगों के बीच, उन्हें मजबूत करने की दिशा में आज हमने कुछ और कदम उठाए हैं। अब पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लोगों के बीच आवाजाही और संपर्क बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि आज हमने दो रेल पुलों का भी उद्घाटन किया है। लगभग दस करोड़ डालर की लागत से बने ये पुल बांग्लादेश के रेल सम्पर्कों को मजबूत करने में सहायक होंगे। बांग्लादेश की राजधानी ढाका और पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीच मैत्री एक्सर्पेस ट्रेन पहले से ही चल रही है। अब बंधन एक्सर्पेस के शुरू होने से दोनों देशों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। (हिफी)
स्थापना दिवस पर त्रिवेन्द्र ने गिनायीं उपलब्धियां
देहरादून। उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्यौरा पेश किया।
मुख्यमंत्री रावत ने नकरौंदा में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। आज उत्तराखंड का 18वां स्थापना दिवस पूरे राज्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 9 नवंबर 2000 को यूपी से अलग होकर उत्तराखंड ने अलग राज्य के रूप में अपना अस्तित्व कायम किया था। मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्थापना के 17 वर्ष पूरे हो गए हैं। उन्होंने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राज्य के 17 वर्ष होने के उपलक्ष्य में रैबार कार्यक्रम से शुरूआत की गई। इस अवसर पर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए विचार मंथन किया गया। सीएम ने कहा कि इस श्रृंखला में सभी आईएएस अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया और उनके साथ संवाद किया। यह पहल किसी राज्य में पहली बार की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने रिस्पना एवं कोसी नदी को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। जन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के उद्देश्य से सचिवालय में रन फॉर गुड गवर्नेंस का आयोजन किया गया। लघु एवं सीमांत किसानों के लिए सरकार ने २ प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रूपए तक के लोन देने का निर्णय लिया है। (हिफी)
सफाई को लेकर रघुबर दास का फरमान
रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सफाई अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नया फरमान जारी किया है।मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजधानी रांची की सफाई रात 10 से 12 बजे के बीच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने खासतौर पर शहर के कॉमर्शियल क्षेत्र तथा मोरहाबादी मैदान पर विशेष फोकस करने को कहा है। इस काम में लगने वाले सफाईकर्मियों को उन्होंने जहां रात्रि भत्ता देने की बात कही है, वहीं रांची के ङिारी में वेस्ट टू इनर्जी प्लांट लगाने की दिशा में कार्रवाई का निर्देश अफसरों को दिया है। गत दिनों राजधानी की सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सीएम ने जहां-तहां कचरा डालने वालों को जागरूक करने तथा दुकानदारों और वेंडरों को एक-एक कचरा पेटी रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि एक्सेल इंफ्रा ने शहर के 55 में से 33 वार्डों की सफाई का ठेका लिया है। वहां उसे ही सफाई करनी है। शेष क्षेत्रों में यह जवाबदेही नगर निगम निभाएगा। अगर एस्सेल इंफ्रा सफाई व्यवस्था नहीं सुधार पाती है तो उसे टर्मिनेट कर दिया जाए। सीएम ने कहा जाति व आय र्पमाणपत्र के लिए लोगों को अब नगर निकाय व विभागों का चक्कर नहीं लगाना होगा। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में स्वशासन परिषद के गठन में तेजी लाने का निर्देश अफसरों को दिया। परिषद से 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को जोड़ा जाएगा। (हिफी)
गायों का आधार कार्ड बनवाएंगे चौहान
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोवंश की रक्षा के लिए गायों का भी आधार कार्ड बनवाने का निर्णय लिया है, जिसमें उनका नाम-पता, फोटो, दूध देने की क्षमता एवं स्वास्थ्य संबंधी सारा रिकॉर्ड मौजूद रहेगा। मवेशी की पहचान बताने वाले १२ अंकों के इस अनूठे डिजिटल आधार कार्ड को देश में कहीं भी एक क्लिक पर देखा जा सकेगा। प्रदेश के सभी 90 लाख दुधारू मवेशियों के आधार की यह स्मार्ट चिप उनके कान में चस्पा की जाएगी। केन्द्र सरकार के इस आधार अभियान को देश के अन्य राज्यों में भी चलाने की तैयारी की गई है।
प्रदेश के चार जिलों में पायलट र्पोजेक्ट की सफलता के बाद सरकार ने जल्दी ही सभी 51 जिलों में गाय-भैंसों के आधार बनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर (ईनाफ) तैयार कराया गया है। पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को मवेशियों का पहचान-पत्र बनाने के लिए टेबलेट्स दिए जाएंगे, जिसमें वह गाय-भैंस का डिजिटल ब्योरा दर्ज कर सकेंगे। टेबलेट्स खरीदने के लिए सरकार ने टेंडर आदि की कार्रवाई भी शुरू की है। मवेशियों के कान में लगाए जाने वाले टैग इस महीने के अंत तक बन कर आने की संभावना है। केन्द्र सरकार की पशु संजीवनी योजना के तहत यह अभियान पूरे देश में चलाया जाएगा। इस पर करीब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें 40 फीसदी अंशदान राज्य का होगा। (हिफी)