जीवन साथी के बारे में सजग हैं प्रियंका
अनुष्का के बाद अब प्रियंका चोपड़ा की शादी के बारे में चर्चा है। बॉलीवुड की देशी गर्ल और जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शादी के लिए मिस्टर परफेक्ट की तलाश कर रही हैं। प्रियंका का कहना है कि वह सही व्यक्ति की तलाश में हैं। प्रियंका का कहना है कि शादी योजना से नहीं होती। हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में प्रियंका से मीडिया ने शादी के बारे में पूछा? इस पर उन्होंने कहा, शादी योजना से नहीं होती। आपको अपने लिए सही व्यक्ति की तलाश की जरूरत होती है। यदि मुझे सही व्यक्ति मिल जाएगा तो मैं तुरंत शादी कर लूंगी। मैं अब भी ऐसे शख्स की तलाश में हूं। बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा कि उन्हें राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए संपर्क किया गया था। प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड में व्यस्त है। प्रियंका अंतिम बार वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म‘जय गंगाजल’में नजर आयी थीं। बहरहाल, सभी लोग चाहते हैं कि प्रियंका चोपड़ा को भी उनका मनपसंद जीवन साभी मिले। (हिफी)
शाहिद कपूर को मिले मनचाहे निदेशक
सुपर हिट फिल्म देने वाले निदेशक का इंतजार सभी को रहता है। अभिनेता शाहिद कपूर को एक बार फिर उनका मनचाहा निदेशक मिल गया है। ये निदेशक हैं इम्तियाज अली। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर एक बार फिर निर्देशक इम्तियाज अली के साथ काम करने जा रहे हैं। शाहिद कपूर ने इम्तियाज अली के साथ सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’में काम किया है। शाहिद इम्तियाज अली के साथ एक बहुत ही अलग फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं।
दस साल बाद इम्तियाज अली के साथ काम करने पर शाहिद ने कहा कि, हम जल्द ही कुछ करने जा रहे हैं और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि इम्तियाज अद्भुत प्रतिभाशाली निर्देशक हैं। शाहिद ने कहा, हमने एक फिल्म बनायी थी, जब मैं अपने करियर की शुरुआत कर रहा था और वह भी अपने करियर की शुरुआत में थे। इस बारे में लोग अभी भी बात करते हैं।‘जब वी मेट’मेरे जीवन की एक विशेष फिल्म रही है। उम्मीद है अगली फिल्म भी सुपर हिट होगी।(हिफी)
पैडमैन को लेकर ट्विंकल का खुलासा
फिल्म में स्टार कास्ट को लेकर ट्विंकल बहुत सोचती हैं ट्विंकल खन्ना निर्मित फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार ट्विंकल खन्ना ने फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया हैं। ट्विंकल ने बताया है कि अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन के लिए अक्षय कुमार उनकी पहली पसंद नहीं थे।
‘पैडमैन’ का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है। महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस के महत्व को दर्शाती फिल्म ‘पैड मैन’ अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने जा रही है। इसके लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे। ट्विंकल खन्ना से जब पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार ही इस भूमिका के लिए पहली पसंद थे तो ट्विंकल खन्ना ने इंकार किया। ट्विंकल खन्ना ने कहा, इस फिल्म के लिए अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे। मुझे फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की ने फिल्म में अक्षय कुमार को लेने के लिए मनाया। शुरू में मैं किसी और कलाकार के बारे में सोच रही थी लेकिन बाल्की ने कहा कि इस रोल के लिए अक्षय कुमार ही सबसे सही चयन होगा। (हिफी)
मुंहफट पूजा भट्ट
पूजा भट्ट को जो भी कहना होता है, बेबाक होकर कह देती हैं। यहां तक कि अपने बारे में भी सच को बिना लाग लपेट कहती हैं। पिछले दिनों पूजा ने कहा, हिंदुस्तान में औरतों के उग्र रूप को कोई देखना नहीं चाहता, यहां सिर्फ मर्दों के गुस्से को सराहा जाता है। अब मैं सती-सावित्री तो हूं नहीं और न ही मुझे सती बनना है। पूजा आगे कहती हैं, जब एक औरत दिल-दिमाग से साफ बात करती है तो लोगों को लगता है कि उसे गुस्सा आ रहा है और उसी अंदाज में जब कोई बात (बगल में बैठे महेश भट्ट की ओर देखते हुए) महेश जी कहते हैं तो लोग कहते हैं, कितनी इंटेंस बात कह रहे हैं। जब मेरी तरह कोई औरत थोड़ी-बहुत खूबसूरत होती है, अपनी सेक्शूऐलटी के साथ कंफर्टेबल है, उसका दिमाग भी साफ-सुथरा है और साफ तौर पर न भी बोलती है तो लोग कहते हैं गुस्सा क्यों आ रहा है।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए पूजा कहती हैं, लोग औरत को सिर्फ ग्लैमर पोज और भोली-भाली नादान के रूप में ही देखना पसंद करते हैं। मैं यह बहुत अच्छी तरह समझती और जानती हूं कि मैं क्या चाहती हूं, मैं यह भी जानती हूं कि मुझे क्या नहीं चाहिए। हिंदुस्तान में एक अजीब चीज है कि औरत को देवी बना दिया गया है…लोग औरत के लक्ष्मी, सीता और सावित्री के रूप से बहुत सहज हैं लेकिन जैसे ही एक औरत का काली वाला रूप सामने आता है तो लोगों को बहुत तकलीफ हो जाती है। (हिफी)
