लखनऊ। संजोग वॉल्टर। 23 जनवरी 2018 की शाम #अकबर का फोन आया की सर जी जल्दी आइये पापा की सांसे उखड रही है ,जब तक में बलरामपुर अस्पताल पहुंचा तब तक #ऐकूलालसंदील इस दुनिया को छोड़ कर जा चुके थे। थोड़ी देर के बाद कुदरत ने भी इस मौत पर आंसू बहा दिये। (बारिश )
एक बिरला काम करने वाला #ऐकूलालसंदील की मौत पर उनके पालक पिता (मुसलमान ) के बेटे चौधरी साहब #ऐकूलालसंदील के वकील, कुसमावती,लखनऊ क्रिश्चयन फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्रिंसिपल #JJJoseph सर व कॉलेज के दो छात्र, रोता हुआ अकबर ।
बारिश की तरह फेसबुक पर सम्वेदनाओं की झड़ी लगी थी एक बार फिर ,क्रेडिट देने वाले थे तो हमेशा की तरह पराये माल को अपना बताने वाले सक्रिय हो गए तहज़ीब मर गयी इंसानियत का मसीहा वगैरा वगैरा।
#ऐकूलालसंदील #अकबर की पूरी कहानी
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/असली-कुँवारा-बाप/
24 जनवरी 2014 उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर सुबह #ऐकूलालसंदील को बैकुण्ड धाम के के विधुत शवदाह ग्रह में अग्नि को समर्पित कर दिया गया। #ऐकूलालसंदील के पालक बेटे अकबर ने कुछ क्रियाओं को पूरा किया बाकि वो नहीं कर सका क्योंकि अकबर मुलसमान है इसलिए पण्डे ने समस्त क्रियांए नहीं करवाई। डेय का इंसिनायत ना परई कृदत भी नाजुक बनाई हुई है। यहाँ #ShilpiSen जी (सहारा समय) #ऐकूलालसंदील #अकबर की स्टोरी कर चुकी थी। #ऐकूलालसंदील जी इच्छा थी क्योंकि वे आर्य समाजी थे इस नाते उनका अंतिम संस्कार विधुत शवदाह ग्रह में किया गया।
राजकुमार भाई रात से ही संपर्क में थे उनकी इच्छा था #ऐकूलालसंदील का समस्त अंतिम खर्च जो भी वो ही वहन करें। लेकिन जिस परिवार ने (मुस्लिम ) #ऐकूलालसंदील को पाला था। उनका कहना था की #ऐकूलालसंदील उनके भाई थे इसलिए वो अंतिम संस्कार का जो भी खर्च होगा वही देंगे।
गंगा जमनी तहज़ीब के इस अज़ीम सिपहसलार की ख़ामोशी से विदाई हो गयी।
#ऐकूलालसंदील को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी जिस रोड पर वो ठेला लगाकर चाय बेचते थे उस रोड का नाम #ऐकूलालसंदील के नाम पर किया जाये साथ ही एक पत्थर पर उनका योगदान दर्ज़ किया जाये ।
शुक्रिया
उनका सबका जिन्होंने #ऐकूलालसंदील की आर्थिक मदद उन्हें देखने पहुंचे। अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अगर कोई नाम छूट गया होतो सॉरी।
जिन्होंने सोशल मिडिया पर क्रेडिट देने के योग समझा। उनको भी सलाम जिन्होंने #ऐकूलालसंदील वाली पोस्ट चोरी की। बात ऐसे ही आगे जाती है।
#ShilpiSen जी #CrimePetrol #Sushil Dubey भाई #Kumar Sauvir सर #Aditya Mishra भाई #Hafeez Kidwai भाई #NeerajAmbuj भाई,Narendra Kumar भाई, Nihal Uddin Usmani सर ,Qamar Ur Rehman Nagrami।