स्वप्निल संसार। लखनऊ।
लखनऊ के चौराहों पर UP -31-33- न। वाले वाहन रोक उनसे उगाही अब आम बात हो चुके हैं ऐसे में इमानदारी का प्रदर्शन सामने आये तो सुखद लगता है लखनऊ में गुरुवार को सामने आया जब ट्रैफिक पुलिस में टीएसआइ विनोद सिंह और उनके
हमराही अतहर अली ने इमानदारी का प्रदर्शन किया । उन्हें गुरुवार को महात्मा गाँधी मार्ग पर लाल बहादुर शास्त्री चौराहे पर पॉलीथीन बैग पड़ा मिला। जिसमे 14 हजार रुपये और 2.23 लाख का चेक था। उन्होंने उसके अंदर मिले मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क किया यह न. इंदिरा नगर ए ब्लाक के निवासी विजय कुमार शर्मा का है।
विजय कुमार शर्मा लाल बहादुर शास्त्री चौराहे आये जहाँ उन्हें उनकी अमानत सौप दी गयी। । रुपया और चेक पाकर विजय कुमार शर्मा खुश थे । विजय कुमार शर्मा ने बताया कि उनको छह माह पूर्व ब्रेन स्टोक हो गया था। वह उनका इलाज कर रहे थे। । दोपहर में वह रिवर बैंक कॉलोनी में डॉ. एएम कार को दिखाने के लिए गए थे। उनका बैग रास्ते में गिर गया था।
गोंडा के आईटीआई से रिटायर्ड विजय कुमार शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस महकमे में आज भी ईमानदारी है।