उज्जैन। मध्य प्रदेश में इन दिनों शैव महोत्सव मनाया जा रहा है। वहां लोगों ने जब उन्हें प्रखर वक्ता कहा तो केंर्दीय स्वच्छता एवं जल संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा कि वह वर्तमान राजनीति में मोगली की तरह हैं। मोंगली नाम का बच्चा जंगल में पैदा हुआ था, जिसे भेडि़ए उठा ले गए थे। बाद में वह मिल गया। मैं भी मोगली की ही तरह सोचने की कोशिश करती हूं।
उमा भारती ने कहा किसी के बारे में ऐसी चर्चा हो जाती है कि वह ऐसा है और यह बात आगे चलती रहती है। यही सब मेरे साथ हुआ था। कहीं प्रवचन दिए तो लोगों ने प्रखर वक्ता कह दिया और आज भी वह कहा जा रहा है। वास्तव में मैं प्रखर वक्ता हूं नहीं। उन्होंने आगे कहा मैं तीन-चार दिन पहले अपने बारे में सोच रही थी, तभी मुझे मोगली की कहानी याद आ गई। यह मनगढ़ंत कहानी नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की ही घटना है। मोगली भेडिय़ों के पास से वापस आ जाता है। मैं सोचती हूं कि अगर मोगली राजनीति में आ जाए तो वह क्या-क्या करेगा। मैं भी वही करती हूं। कभी कुछ कह दिया, बाद में लगता है कि अरे यह क्या कह दिया। शैव महोत्सव में भारतीय डाक विभाग द्वारा बारह ज्योतिर्लिंगों और शैव महोत्सव के कवर पेज पर आधारित पोस्टकार्ड और डाक टिकट भी जारी किए गए। (हिफी)
