स्वप्निल संसार । लखनऊ। अदीब वॉल्टर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर की मंडोला में हुई गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करते हुए मौजूदा सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया साथ ही साथ राज बब्बर को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की।
राज बब्बर मंडोला में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे आलू किसानों के समर्थन में गए थे जहाँ उन्हें बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पार्टी का कहना है कि अगर राज बब्बर को रिहा नही किया तो वो लगातार प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी देंगे।
गाजियाबाद में मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर इस भीषण ठण्ड में मंडोला में किये जा रहे अर्धनग्न धरना-प्रदर्शन केा लेकर प्रदेश की योगी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरलाठी चार्ज किये जाने एवं उनके विरूद्ध किये जा रहे प्रदेश सरकार की तानाशाही कार्यवाही का विरोध करने एवं किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद के आज मंडोला पहुंचकर किसानेां के इस संघर्ष में उनके साथ खड़े होकर इस गूंगी बहरी किसान विरोधी सरकार के कानों तक किसानेां की आवाज पहुंचाने के अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंडोला जाते समय उन्हें रास्ते में ट्रोनिका सिटी के पास भारी पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर गेस्ट हाउस ले जाया गया।