स्वपनिल संसार। लखनऊ। अदीब वॉल्टर।
पुरे देश में लगातार चल रहे पद्मावत के विरोध के बाद पद्मावत का पेड प्रीव्यू दिखाया गया। लखनऊ में बुधवार को भी पद्मावत का कड़ा विरोध हुआ।
गोमतीनगर स्तिथ वेव मॉल के बाहर कड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ तो वही आइनॉक्स में अराजक तत्वों ने तोड़ फोड़ करी जिसके बाद पुलिस ने जम कर लाठी चार्ज किया।
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/मिले-सुर-मेरा-तुम्हारा/
फ़िलहाल लखनऊ में पुलिस काफी सतर्क है और हर थिएटर के बाहर पुलिस तैनात की गयी है। इतने विरोध के बाद भी दर्शकों में काफी जोश देखने को मिला और लोग भारी संख्या में पद्मावत देखने पहुंचे।
जब स्वपनिल संसार ने दर्शकों से बात की तो उन्होंने फिल्म की काफी सराहना की साथ ही करनी सेना को हिदायत भी दी की पहले फिल्म देख ले क्योंकि फिल्म में राजपूतों की शान को दिखाया गया है।