19 वर्ल्डकप: भारत बना चैंपियन, मनजोत कालरा के रिकॉर्ड शतक से चौथी बार खिताब पर किया कब्जा
मनजोत कालरा के शानदार शतक से भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत चौथी बार अंडर-19 वर्ल्डकप का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और उनमुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्डकप जीता था. 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 38.3 ओवर में ही पूरा कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की पारी
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/भाजपा/
अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 217 रनों का लक्ष्य दिया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक जोनाथन मारलो ने 76 रन बनाए.जोनाथन के अलावा परम उप्पल ने 34 रनों का योगदान दिया जबकि ओपनर बल्लेबाज जैक एडवर्ड ने 34 और नाथन मैकस्विगी ने 23 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा मैक्स ब्रायंट ने 14 और कप्तान जेसन सांगा ने 13 रन बनाए.
भारत की ओर से इशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए जबकि शिवम मावी को एक विकेट मिला.
एजेंसी