उर्मिला मातोंडकर की आज साल गिरह है। बतौर बाल कलाकार अपने सिने करियर की शुरुआत करनेवाली उर्मिला ने पर्दे पर कई तरह के किरदारों को बखूबी निभाया। उर्मिला ने 1981 में बाल अभिनेत्री के तौर पर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने 1980 में आई फिल्म ‘कलयुग’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद उर्मिला को शेखर कपूर की 1983 की ‘मासूम’ में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उनपर फिल्माया यह गीत ‘लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा’ आज भी दर्शकों की जुबान पर है. इस बीच उर्मिला ने कई टीवी सीरियलो में भी काम किया।
17 साल की उम्र में ही उर्मिला ने दिग्गज अभिनेता कमल हासन के साथ भी काम किया। मलयालम चाणक्यन (1989) में कमल हासन के साथ उर्मिला की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी।1991 में ‘नरसिम्हा’ में पहली बार बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। 1995 में आई रामगोपाल वर्मा की ‘रंगीला’ ने उर्मिला को करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचाया.इसके बाद उन्होंने चमत्कार (1992), जुदाई (1997), सत्या (1998), मस्त (1999), खूबसूरत (1999), प्यार तूने क्या किया (2001) और भूत (2003) जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया।
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/मिले-सुर/
रंगीला, जुदाई और सत्या इन तीनों फिल्मों को फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिये नामित किया गया। 2007 से 2014 के बीच उर्मिला ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में स्पेशल किरदार निभाए। उर्मिला की आखिरी फिल्म 2014 की मराठी फिल्म ‘अजोबा’ है. उर्मिला पिछले काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। वार परिवार शो में बतौर होस्ट काम किया, डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में जीतेंद्र और शयामक डावर के साथ बतौर जज नजर आईं थीं। उनके प्रशंसक आज भी फिल्मों में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब वो पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर हैं। उर्मिला अपने अभिनय के साथ-साथ फिल्मकार राम गोपाल वर्मा के साथ अपने अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रही उर्मिला अपने से नौ साल छोटे शख्स से मार्च 2016 को शादी कर चुकी है। उर्मिला के पति का नाम मोहसिन अख्तर मीर है जो कि कश्मीर के मॉडल और बिजनेसमैन हैं।अपने करियर में वो फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड, प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड से सम्मानित की गई।