लखनऊ। स्वप्निल संसार। ‘‘वेलेन्टाइन डे’’ के मौके पर एडवा व एस0एफ0आई0 के संयुक्त तत्वावधान में हजरतगंज चौराहे लखनऊ पर सैकड़ो की संख्या में ‘मेरी पसन्द मेरा संवैधानिक अधिकार’ पर हस्ताक्षर करवाये गये। हस्ताक्षर करने वालों में बड़ी संख्या में नवयुवक नवयुवतियाॅ थीं। एडवा व एस0एफ0आई0 द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि कुंठित मानसिकता के लोग अपने तुगलकी फरमानों द्वारा अपना घटिया सोच का परिचय दे रहे हैं। कोई भी संस्कृति व स्वस्थ परम्परा ‘‘प्रेम’’ के खिलाफ नहीं है। राधा कृष्ण के प्रेम पर भाव विभोर होने वाला समाज दो प्रेमियों को देखकर खुंखार हो जाता है जिसका उदाहरण खाप पंचायतें हैं, जो कानून हाथ में लेकर प्रेमियों की हत्या तक कर देती है। बयान में कहा गया कि ‘‘पसन्द का अधिकार’’ वयस्कों का संवैधानिक अधिकार है जिस पर प्रतिगामी विचारधारा लगातार हमले कर रही है, जिसका एडवा सख्त विरोध करती है। लखनऊ विश्वविद्यालय में प्राक्टर द्वारा जारी सरकुलर जिसमें 14 फरवरी, 2018 को छात्र छात्राओं को परिसर में न आने की सख्त हिदायत दी गयी है की एडवा ने सख्त निन्दा की।
हस्ताक्षर अभियान में नवयुवतियों नवयुवकों ने बेहद उत्साह दिखा था। कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने भी हस्ताक्षर किये। लगभग 1000 हस्ताक्षर करवाये गये है। आगे भी विद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। आज के अभियान में मुख्य रूप से सीमा राना, सुमन सिंह, मधु गर्ग, स्मिता पाण्डे, शिल्पी चैधरी, चन्द्रा वर्मा व एस0एफ0आई0 से अनुपम यादव पंकज तथा प्रवीण पाण्डेय व सद्दाम आदि उपस्थित थे।