बॉलीवुड एक्ट्रैस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उनके पास एक और प्रोजेक्ट है। वहीं उनके पति अभिषेक बच्चन के पास स्क्रिप्ट्स की कमी है। लंबे समय से उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया है।
खबरों की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या को फिल्ममेकर राजेश आर सिंह ने एक फिल्म ऑफर की है। इसमें दोनों 8 साल बाद साथ नजर आ सकते हैं। साल 2010 में ऐश और अभिषेक ने फिल्म रावण में साथ काम किया था।
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/भाजपा/
बताया जा रहा है कि इसके अलावा ऐश्वर्या अपनी अगली फिल्म रात और दिन के लिए खास तैयारियां कर रही हैं। लेकिन पति के साथ फिल्म करने का मौका मिला तो वो पीछे हटती नजर आ रही हैं। इसकी वजह क्या है अभी यह पता नहीं चल पाया है। फीस को लेकर भी ऐश और प्रोड्यूसर्स की बात फंस रही हैं। (हिफी)