स्वपनिल संसार। लखनऊ। अदीब वॉल्टर।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सरोजनी नगर स्तिथ जीएसआरएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने हज़रतगंज के गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं ने कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
छात्रो का कहना है कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस परीक्षा के बाद काउंसिलिंग में उनको यह कॉलेज मिला था । साथ ही छात्रों का आरोप है कि प्रथम वर्ष की परीक्षा में 2017 बैच के सभी स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है और रिजल्ट अभी तक नेट पर अपलोड नही किया गया ।
छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रसाशन के अधिकारी इस पूरे मामले में पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं और केजीएमयू भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है । उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की मांगें पूरी नही होती हैं तो वे सुसाइड कर लेंगे ।