जिया ख़ान ( – 3 जून 2013) असली नाम नफीसा खान को मुख्यतः 2008 की फिल्म गजनी में अभिनय के लिए जाना जाता है। उनकी अन्तिम फिल्म 2013 में हाउसफुल थी। 2012 में उन्होंने अपना नाम वापस बदलकर नफीसा रख लिया। जिया खान का जन्म न्यूयॉर्क में 20 फरवरी, 1988 को मुस्लिम परिवार में हुआ। उनके पिता अली रिज़वी खान भारतीय अमरीकी है व माँ रबिया अमीन हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री है जों आगरा,से है और ताहिर हुसैन की दूल्हा बिकता है के लिए जाने जाती है। जिया ख़ान की दो छोटी बहने भी हैं। मुम्बई आने से पहले उनका लालन-पोषण लन्दन में हुआ। वे बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने मुम्बई आईं। वो छः वर्ष की आयु में रामगोपाल वर्मा की पूर्व शिष्या उर्मिला मातोंडकर की फ़िल्म रंगीला से बहुत प्रभावित हुई और बॉलीवुड आने के लिए प्रेरित हुई।
जिया ख़ान प्रशिक्षित ऑपेरा गायक थी और केवल सोलह वर्ष की उम्र में छः पॉप गानों का लिख चुकी थी।वो अपने दोस्तों के साथ एक पूरा एलबम प्रकाशित करना चाहती थी – और ब्रिटनी स्पियर्स, मैडोना और लाउंज संगीत के साथ संगीत देना चाहती थी।ख़ान ने कई वर्षों तक नृत्य का अध्ययन भी किया और वे साल्सा, जैज़, कत्थक, बैले, रेगी और बेली डांस जैसी नृत्य शैलियां जानती थीं।उनकी शिक्षा मैनहटन में ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एन्ड फ़िल्म इंस्टीट्यूट में हुई, यद्दपि उन्होंने फ़िल्मों के प्रस्ताव प्राप्त होने पर भी छोड़ दिये। जिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने लंदन में अंग्रेज़ी साहित्य की पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने शेक्सपियर और अभिनय के बारे में पढ़ाई की। उनकी ज़िंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने उन्हें फिल्म ‘निशब्द’ मेंअमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल दिया।
जिया की प्रथम फ़िल्म एक बाल कलाकार के रूप में दिल से थी। जिसमें उन्होंने मनीषा कोईराला के बच्चपन का अभिनय किया है। सोलाह साल की उम्र में उन्होंने मुकेश भट्ट की फ़िल्म तुमसा नहीं देखा से शुरुआत करने की कोशिश की परन्तु किरदार उनके लिए काफी बड़ा होने के कारण पीछे हट गई और उनकी जगह दिया मिर्ज़ा को ले लिया गया। दो साल बाद 2006 में उन्होंने विवादास्पद फ़िल्म नि:शब्द में अमिताभ बच्चन के साथ भूमिका अदा की। फ़िल्म को मार्च 2007 में रिलीज़ किया गया। इस फ़िल्म में उन्होंने एक गाना भी गाया था।
उन्होंने आमिर खान के साथ ए. आर. मुरुगादोस की फ़िल्म गजनी, जों इसी नाम की तमिल फ़िल्म का रीमेक थी, में भूमिका अदा की। उन्हें केन घोष की फ़िल्म चांस पे डांस में एक बड़ा किरदार शाहिद कपूर के साथ दिया गया परन्तु उनकी जगह जेनेलिया डिसूज़ा ने ले ली।जिया खान ने बाद में साजिद खान की फ़िल्म हाउसफुल में देविका का किरदार अदा किया.
जिया ख़ान 3 जून 2013 को अपने निवास पर फांसी के फंदे पर झूलती हुई पाई गईं। उन्हें तत्काल ही निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ सूत्रों के अनुसार वह डिप्रेशन से ग्रस्त थीं। एकाकीपन उन्हें सालता था। वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थीं।
जिया ख़ान के साथ कथित तौर पर रिश्ते में और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सूरज पंचोली को 10 जून 2013 को हिरासत में ले लिया गया उस वक्त हर कोई यह मानकर चल रहा था कि जिया ने आत्महत्या की है। हालांकि, मामले में तब ट्विस्ट आया, जब चार महीने बाद जिया के वकील पहली बार उन फोटोज को मीडिया के सामने लाए, जो उनकी मौत के बाद ली गई थीं। इसके बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर शक गया कि उन्होंने उनका मर्डर किया है। इस मामले में केस फिलहाल, कोर्ट में है।जिया की मौत के तीन साल बाद ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट में उनकी खुदकुशी को साजिश बताया था। रिपोर्ट में दावा किया गया था जिया की हत्या करने के बाद उसे फांसी पर लटकाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जिया की गर्दन और चेहरे के निशान को देखने से यह साफ तौर पर पता चलता है कि ये नॉर्मल खुदकुशी का मामला नहीं है।जिया खान की मौत के बाद उनके गले में चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे। एजेन्सी। फोटो pinterest. से