स्वपनिल संसार। लखनऊ। अदीब वॉल्टर।
जहां एक ओर पूरा देश वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे को लेकर एक नोटिस जारी कर दिया जिससे एक बार फिर विश्वविद्यालय सुर्खियों में आ गया l विश्वविद्यालय प्रशासन ने वैलेंटाइन डे पर रोक लगा दी है और विश्विद्यालय में सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है l साथ ही विश्विद्यालय परिसर में छात्र-छात्रओं का किसी भी तरह का इजहार करने पर सख्ती से रोक लगाने के साथ साथ एक दूसरे को फूल देने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का फरमान जारी कर दिया है।
वही छात्र-छात्राओं का कहना है कि हम लोग अपने डिसीजन लेने के लिए आज़ाद हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन ने वैलेंटाइन डे पर ऐसा नोटिस जारी कर सही नहीं किया है।उन्होंने कहा कि हम लोग नौजवान हैं और हम लोग वैलेंटाइन डे मनाएंगे चाहे प्रशासन कितना भी दबाव क्यों न बनाए।
बाइट- गीतांजलि शुक्ला, छात्रा
बाइट- अंकित, छात्र
वही वैलेंटाइन डे फरमान पर लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह ने सफाई भी दी है l कुलपति ने कहा कि 14 फरवरी को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय बंद रहेगा और विवि में कोई भी घूमता हुआ नही पाया जाना चाहिए वरना उसपर कार्रवाई होगी l उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे को सभी त्योहारों की तरह मनाया जाता है l कुलपति ने कहा कि अति उत्साह में विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई नोटिस में वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा देने की बात कही गयी है जोकि कभी कभी हो जाती है।
बाइट- प्रोफेसर एसपी सिंह, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय