स्वप्निल संसार। उन्नाव में खुलेआम अनुसूचित जाति की युवती को अपराधियों ने को जिन्दा जला कर मार डाला गया। इस घिनौने कृत्य की कठोर निन्दा करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति तथा एस0एफ0आई के आह्वान पर विभिन्न लोगों ने जी0पी0ओ0 पर संयुक्त रूप से धरना दिया तथा सभा की।
सभा को सम्बोधित करते हुए एडवा की जिला सचिव सीमा राना ने कहा कि ‘‘पुलिस प्रशासन और सरकारी अमला इन्वेस्टमेंट समिट में व्यस्त है। यू0पी0 की कानून व्यवस्था बद से बत्तर हो गयी है । योगी के एक साल के कार्यकाल में ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते जनता का जीना मुश्किल हो गया है। सरकार इन्वेस्टमेंट समिट को कराने में 98 करोड़ रूपये खर्च कर सकती है लेकिन महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ 15 लाख ही खर्च हो रहे है।
यह भी पढ़िए
http://p2k.5a6.mywebsitetransfer.com/naagar/
सभा के अगले वक्ता के रूप में बोलते हुए एस0एफ0आई0 के जिला अध्यक्ष अनुपम यादव ने कहा कि लगातार पूरे प्रदेश में महिलाओं के ऊपर अपराध में वृद्वि हो रही है और योगी सरकार आत्म मुग्ध होकर कार्पोरेट के हितों को पूरा करने में लगी है।
सभा की अध्यक्षता एडवा की जिला अध्यक्ष सुमन सिंह ने की। सभा में एडवा से नन्दिनी बोरकर, चन्द्रा, एस0एफ0आई0 से प्रवीन पाण्डेय, आयुश, सद्दाम, कलम से रिशी, समाजसेविका शिल्पी चौधरी, घरेलू कामगार महिला संगठन से स्मिता पाण्डेय, एकता मसीह, शाइस्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल थी ।