स्वपनिल संसार।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टी-20 ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज की है। विजय शंकर को ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला।
शिखर धवन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी 55 रन, 43 गेंद, पांच चौके और दो छक्के। यह भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। भारत को अपने पहले मैच में श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा 139 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 140 रनों का टारगेट दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट गंवा कर 140 रन बना लिए और ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। इससे पहले पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 90 रन बनाए थे। धवन के अलावा रैना ने 28 और मनीष पांडे ने नाबाद 27 रन बनाए।
एजेंसी।