लखनऊ में कैंसर के प्रति लोगों को में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु हाफ मैराथन का आयोजन के स्नीक फीट संस्थापक धवल गुप्ता के संयोजन से 1090 चौराहा गोमती नगर में सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें 05 किलोमीटर बच्चों के लिए, बडों के लिए 05 व किलोमीटर 10 किलोमीटर व 21 किलोमीटर स्पर्धा में लगभग 800 भाग लिया। हाफ मैराथन की दौड़ 1090 चौराहा से शुरू होकर समतामूलक चौराहा ,मरीन ड्राइव, दयाल पैराडाइज, जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया चौराहा, फन रिपब्लिक माल से होती हुए । 1090 चौराहे पर समाप्त हुई, इस मैराथन का शुभारंभ हेल्थ सिटी के वरिष्ठ डॉक्टर संदीप कपूर द्वारा फ्लैग दिखाकर किया गया । 21 किलोमीटर हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में रवि कुमार पाल महिला वर्ग में रचना जोशी प्रथम आए। 10 किलोमीटर की दौड़ में अवध नारायण यादव पुरुष वर्ग में लक्ष्मी महिला वर्ग में प्रथम रहे । जी0 एस0एम0 पब्लिक स्कूल सहित अन्य बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि होप संस्था के राजीव अग्निहोत्री विशिष्ट अतिथि के रुप में गोपेंद्र वर्मा अध्यक्ष,पंकज श्रीवास्तव सचिव व प्रांतीय उपाध्यक्ष, भूषण अग्रवाल पी0 आर0 ओ0 यूथ हासटल एशो0 आफ इंडिया,शान–ए-अवध इकाई के पदाधिकारियों ने पुरस्कार वितरण किया। कायँक्रम संयोजक संजय गुप्ता ,मोनिका घिडियाल, प्रताप सिंह चौहान,समीर कालरा सहित काफी बच्चों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।