मुम्बई। एजेंसी। शम्मी आंटी ने लंबी बीमारी के बाद सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। 1931 में मुंबई में जन्मी शम्मी आंटी का असली नाम नरगिस रबाड़ी था। शम्मी आंटी ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी मां का किरदार निभाया है। उन्होंने करीब 200 फिल्मों काम किया है। उनके निधन पर अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शोक जताया है। शम्मी आंटी को इंडस्ट्री में शम्मी के नाम से ही जाना जाता है। शम्मी आंटी काफी समय से बीमार चल रही थीं, सोमवार की रात एक बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभी इंडस्ट्री श्रीदेवी के निधन की खबर से बाहर भी नहीं निकली थी, और अब शम्मी आंटी के निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। शम्मी ने फिल्म प्रोड्यूसर सुल्तान अहमद से शादी की थी और यह शादी 7 साल चली थी। शम्मी ने लगभग 64 सालों तक फिल्मों में काम किया और वह ‘कुली नंबर 1’, ‘खुदा गवाह’, ‘हम’, ‘अर्थ’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ कई फिल्मों में आ चुकी हैं। वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलन के साथ शम्मी आंटी की दोस्ती मशहूर है. इन चारों को अक्सर ही साथ देखा जाता था। फोटो सोशल मिडिया से
