उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव-निर्वाचित सदस्यों का हुआ सम्मान समारोह लोकतान्त्रिक व्यवस्था की मजबूती में पत्रकारिता की भूमिका अहम् — केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री
लखनऊ। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर विधिवत सम्मानित किया गया। इससे पहले, मुख्य अतिथि, केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों तनवीर हैदर उस्मानी, अध्यक्ष, उ.प्र. राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं डा. जगदीश गाँधी, शिक्षाविद्, व वरिष्ठ पत्रकार सुशील दुबे की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिया। समारोह का संचालन इरशाद राही ने किया। इस भव्य समारोह में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक व प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’, अध्यक्ष अब्दुल वहीद, अजय वर्मा, महामंत्री, जुबैर अहमद, सचिव व अन्य पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में साहित्यकार, लेखक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक व साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘अपना रास्ता खुद बनायें’ मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को भेंट की गई। उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुस्तक को सभी के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि मैं इसके लिए पं. हरि ओम शर्मा को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था की मजबूती में लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्य के प्रति संवदेनशीलता, पारदर्शिता, निष्पक्षता ही पत्रकारिता की पहचान है, परन्तु वर्तमान दौर में लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ की चुनौतियाँ बहुत बढ़ गई है। श्री मौर्य ने उ.प्र. राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि यह सम्मान समारोह पत्रकारिता के स्थापित मानदंडो को और ऊँचाइयों पर पहुँचाने में मददगार साबित होगा।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य, विशिष्ट अतिथियों तनवीर हैदर उस्मानी व डा. जगदीश गाँधी एवं एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया, जिनमें अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हेमन्त तिवारी, उपाध्यक्ष हेतु निर्वाचित आकाश शेखर शर्मा एवं अजय श्रीवास्तव, सचिव हेतु निर्वाचित शिव शरन सिंह, संयुक्त सचिव हेतु निर्वाचित सुश्री तमन्ना फरीदी एवं श्रीधर अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष हेतु निर्वाचित जफर इरशाद, कार्यकारिणी सदस्य हेतु निर्वाचित अभिषेक रंजन, संजोग वाल्टर,सुरेश यादव, अलाउद्दीन,अंकित श्रीवास्तव, सुश्री दया विष्ट, हरीश काण्डपाल एवं अनिल सैनी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से मुख्य सरंक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ एवं अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन दिया और पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण अपील की।
इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने संवाददाता समिति के सभी नव-निर्वाचित सदस्यों हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए एसोसिएशन के कार्यो व उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा की। श्री शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारिता के दायित्व के साथ-साथ अपने सामाजिक एवं साँस्कृतिक दायित्व भी पूरी जिम्मेदारी से निभा रहा है एवं समाज में समसरता व भाईचारे का संदेश प्रेषित करने में सदैव अग्रणी रहा है। उ.प्र. राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के निर्वाचित सदस्यों का सम्मान समारोह एसोसिएशन के इन्ही प्रयासों की एक कड़ी है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष तनवीर हैदर उस्मानी ने कहा कि पत्रकारिता का महत्व इसी में समाहित है कि यह समाज के पिछड़े, गरीब, जरूरतमंद व वंचित लोगों की आवाज बने। प्रख्यात शिक्षाविद् व समाजसेवी डा. जगदीश गाँधी ने इस सम्मान समारोह के आयोजन हेतु एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ एवं अध्यक्ष अब्दुल वहीद को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह समारोह पत्रकार बन्धुओं का मनोबल बढ़ाने, समाज की सेवा करने और स्थापित सामाजिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने पत्रकारों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि आपकी लेखनी ही सामाजिक विसंगतियों का निराकरण करने का सबसे सक्षम हथियार है।
समारोह के अन्त में सभी सम्मानित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने कहा कि एसोसिएशन पत्रकारों के संरक्षण एवं पत्रकारिता के सिद्धान्तों की रक्षा के लिए सतत्् प्रयासरत है, साथ ही मानवीय मूल्यों व सामाजिक सौहार्द कायम रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी अभय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, संजय गुप्ता, प्रवक्ता, सलाहकार संदीप सक्सेना व जमील अस्करी एवं कार्यकारिणी सदस्य तौसीफ हुसैन, मो. कामरान, नावेद शिकोह, डा. एस. अब्बास जमशेद, डी.पी. शुक्ला, शिवा अवस्थी, आरिफ मुकीम, सज्जाद, जरगाम, जितेन्द्र खन्ना, शाहिद सिद्दीकी, असलम सिद्दीकी, शाश्वत तिवारी, रंजीत सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।