स्वपनिल संसार। लखनऊ। महिलाओं के प्रति बढ़ते जघन्य अपराध हत्या, बलात्कार एवं उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप एवं दर्ज हुए गंभीर धाराओं में एफआईआर के बाद भी योगी सरकार द्वारा गिरफ्तारी न किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के नेतृत्व में महिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से माल एवेन्यू से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च को रास्ते में लालबहादुर शास्त्री मार्ग के पास बैरीकेडिंग लगाकर भारी पुलिस बल द्वारा रोका गया, जहां पुलिस से काफी देर तक धक्कामुक्की के बाद बैरीकेडि़ंग तोड़कर महिलाएं एवं युवा कांग्रेसी आगे बढ़े जहां उन्हें पुलिस द्वारा घेरकर रोका गया जिस पर सभी लोग सड़क पर धरने पर बैठ गये और प्रदेश की योगी सरकार एवं पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने लगे।
लखनऊ में उन्नाव मामले को लेकर लगातार चले महिला कांग्रेस के प्रदर्शन में कार्यकर्ताओ की जमकर पुलिस से धक्कामुक्की और बहस हई जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेसी उन्नाव गैंगरेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्रवाई में ढील बरतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे। और मुख्यमंत्री कार्यालय तक जाने की तैयारी में थे। वहीं पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के कुछ ही दूर पर आगे जाने से रोक लिया। गिरफ्तारी में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, एमएलए आराधना मिश्रा मोना, एमएलए अदिति सिंह, पूर्व एमपी अन्नु टंडन समेत तमाम कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बेहोश भी हो गए थे जहां पुलिस ने उनको उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।