विश्व पशु चिकित्सा दिवस (World Veterinary Day) प्रत्येक वर्ष अप्रैल महीने का अंतिम शनिवार को मनाया जाता है।
2000 से विश्व पशु चिकित्सा संघ के द्वारा विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया जा रहा है।इस साल विश्व पशु चिकित्सा दिवस की थीम “द रोल आॅफ वेटरनरी प्रोफेशन इन सस्टेनेबल डवलपमेन्ट टू इम्प्रूव लाईवलीहुड, फूड सिक्योरिटी एण्ड सेफ्टी” है।
विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर पशु चिकित्सालयों में पशुओं में पाए जाने वाले जीवाणुओं का दवाओं के प्रति प्रतिरोध विषय पर चर्चा की जाती है और लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाता है। एजेन्सी।