फिल्म गुड्डी में अपने बचपन के अभिनय से मोह लेने वाली मशहूर अभिनेत्री और राज्य सभा सदस्य जया बच्चन ने आज 70 बसंत पूरे कर लिये। उनके पति और महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और पुत्र अभिषेक बच्चन ने उन्हें खास अंदाज में जन्म दिन की बधाई दी।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग में अभिषेक और श्वेता के साथ जया की बहुत खास तस्तीर शेयर की है। उन्होंने लिखा 70वें जन्मदिन पर स्वागत। वह एक पत्नी और माँ हैं और अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ। इसी प्रकार उनके बेटे फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी माँ जया बच्चन के जन्म दिन पर इ्रस्टाग्राम पर ब्लैक एण्ड ह्वाइट तस्वीर पोस्ट की। अभिषेक ने लिखा – आप मेरे लिए पूरी दुनिया हैं। जन्म दिन की बधाई। (हिफी)
