आलिया सौ करोड़ी क्वीन
आलिया भट्ट सौ करोड़ी क्लब में शामिल हो गयी हैं। इनमें रानी मुखर्जी, विद्या बालन, श्रद्धा कपूर और कंगना रनौत जैसी कई एक्ट्रेस के नाम शामिल है।
आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ पहली फीमेल सेंट्रिक फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है। मेघना गुल्जार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी हरिंदर सिक्का के नोवल कॉलिंग सहमत पर आधारित है। फिल्म में आलिया ने सहमत की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी 1971 के वक्त हुए भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। फिल्म में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है और दर्शकों द्वारा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। विद्याबालन और रानी मुखर्जी की फिल्में इतनी कमायी नहीं कर सकी थीं। (हिफी)
जीरो में अभय देओल का कमाल
अभय देओल आने वाली फिल्म जीरो में कैमियो करते नजर आयेंगे। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका है। इसके अलावा फिल्म में कई सितारों की मौजूदगी है। इस फिल्म में कैटरीना उनके अपोजिट हैं।कैटरीना के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अभय ने बताया कि इस बार कैटरीना से मिला तो अच्छा लगा लेकिन हम दोनों के सीन की टाइमिंग फिल्म में बहुत ही छोटी है। अधिक स्क्रीन स्पेस नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वह शाहरुख खान के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म जीरो, एक बौने की कहानी है। सलमान खान भी एक गाने में नजर आएंगे और श्रीदेवी भी दिखेंगी, जिन्होंने अपने निधन ने पहले ही एक सीन शूट कर लिया था। (हिफी)
दीपिका अब बनेंगी सुपर वुमेन
पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण सिल्वर स्क्रीन पर सुपर वंडर वुमेन का किरदार निभाती नजर आयेंगी। कहा जा रहा है कि दीपिका सुपर हीरो फिल्म के लिए गियर अप हो रही हैं। इस फ्रेंचाइजी के दो भागों की योजना भी तैयार हो चुकी है और ये बॉलीवुड के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म साबित होने वाली है।
दीपिका का ये किरदार हॉलीवुड सुपर वुमन वंडर वुमन की तरह होगा। इसे निभाने के लिए दीपिका मार्शल आटर््स का गहन प्रशिक्षण लेने वाली हैं। दीपिका के साथ अभी बातचीत के दौर चल रहे हैं। फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जाता है, जिसके लिए निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है। दीपिका पद्मावत के बाद विशाल भारद्वाज की गैंगस्टर फिल्म सपना दीदी करने वाली थीं, लेकिन इरफान की तबीयत बिगडने के बाद वो फिल्म फिलहाल रुक गयी है। हिंदी सिनेमा में बहुत कम फिल्में ऐसी आयी हैं, जिनमें किसी महिला कलाकार को सुपर वुमन बनाकर पेश किया गया हो। पिछले साल कृष 4 को लेकर खबरें आयी थीं कि रितिक रोशन की इस सुपर हीरो फ्रेंचाइजी में एक किरदार वंडर वुमन की तर्ज पर होगा और इसके लिए प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के ही नाम सामने आये थे, लेकिन तब रितिक ने कहा था कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है, लिहाजा इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। (हिफी)
मेहर से अलग हुए अर्जुन
अर्जुन रामपाल की शादी पर एक बार फिर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। इन दिनों अर्जुन घर छोड़ पत्नी मेहर रामपाल और बेटियों माहिका और माहिरा से अलग रह रहे हैं। अब अर्जुन ने भी अपनी पत्नी मेहर से तलाक लेने का फैसला कर लिया है। हाल ही में अर्जुन ने बयान में कहा कि हमें लगता है कि ये सही समय है और अब हमें अपने रास्ते अलग कर लेने चाहिए। अर्जुन ने कहा कि रिश्ते कई बार खत्म हो जाते हैं लेकिन प्यार हमेशा जिंदा रहता है। उन्होंने बताया कि हमने अपने 20 साल के इस खूबसूरत सफर में बहुत अच्छा समय बिताया, बहुत सारी खूबसूरत यादें हैं हमारे पास, लेकिन अब हमें ऐसा महसूस हुआ कि हर सफर की अलग-अलग मंजिलें होती हैं इसलिए ये सही समय है अपनी राहें अलग कर लेने का। बेटियों के लिए साथ रहेंगे। (हिफी)
