फिल्मों में समाधान चाहते हैं अक्षय कुमार
सिनेमा में यथार्थ की जगह आदर्श को स्थान मिलना चाहिए। इसीलिए अक्षय कुमार देश की समस्याओं वाली नहीं बल्कि समाधान वाली फिल्मों में काम करना चाहते हैं। अक्षय का कहना है कि उनके पास देश के मुद्दों को लेकर बहुत सी कहानियां आती हैं, लेकिन उनकी रुचि समस्याओं के बजाए समाधान में है।अक्षय कहते हैं कि मैं उस तरह का व्यक्ति हूं जो समस्याओं के बारे में बात करना पसंद नहीं करता। मुझे समस्याओं के बजाए समाधानों के बारे में बात करना पसंद है। मैं समाधान को पसंद करता हूं। मैंने ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ जैसी फिल्म बनाई। इसमें हमने दिखाया कि परिवार में महिलाओं के लिए स्वच्छता सुविधा की कितनी जरूरत है। इसके बाद मैंने ‘पैडमैन’ बनाई, इसमें भी मैंने समाधान के बारे में ही बात की। ऐसी ही फिल्में आदर्श बनती है। (हिफी)
कहानी को प्राथमिकता देतीं मेघना
कहानी अच्छी है तो फिल्म बाक्स आफिस पर भी सफल होगी। मेघना गुलजार इसी लिए कहानी को प्राथमिकता देती है। लीक से हटकर और भारतीय जीवन के लिहाज से प्रासंगिक विषयों पर फिल्में बनाने वाली निर्देशक मेघना गुलजार ने कहा कि उनके लिए कहानी सबसे ज्यादा मायने रखती है। फिलहाल, तलवार और सीमा पार जासूसी पर आधारित नई फिल्म राजी की निर्देशक का मानना है कि एक फिल्मकार के रूप में उन्हें इन फिल्मों से संतुष्टि मिली हैं।मेघना की पहली फिल्म फिलहाल सरोगेसी के विषय पर थी और उनका कहना है कि फिल्म समय से काफी आगे की थी। इसके बाद उन्होंने जस्ट मैरिड और कई कहानियों वाली फिल्म दस कहानियां के एक खंड का निर्देशन किया। 2015 में आयी फिल्म तलवार से मेघना एक बार फिर चर्चाओं में आयीं। आरूषि तलवार – हेमराज हत्याकांड पर आधारित तलवार ने अपराध की सच्ची घटनाओं पर अब तक बनी बेहतरीन फिल्मों में जगह बना ली। मेघना तलवार को निर्देशक के रूप में अपना पुनर्जन्म मानती हैं। कॉलिग सहमत किताब पर आधारित राजी एक कश्मीरी लड़की की कहानी है जो भारत के लिए जासूसी करने के लिए एक पाकिस्तानी परिवार में शादी करती है। मेघना ने फिल्म को लेकर कहा कि वह कहानी को लेकर जितना संभव हो सकता था, ईमानदार रहना चाहती थीं और मुख्य किरदार के लिए आलिया उनकी पहली पसंद थीं। यह फिल्म 11 मई को पर्दे पर आएगी।(हिफी)
डांस दीवाने की जज होंगी माधुरी
माधुरी दीक्षित नेने जल्द ही कलर्स चैनल पर एक रियलिटी डांस शो जज करते हुए नजर आएंगी. इस शो से माधुरी काफी वक्त बाद छोटे पर्दे पर लौट रही हैं। कलर्स पर शुरू होने वाले नए शो डांस दीवाने में बतौर जज नजर आएंगी. इस शो में उनके साथ शशांक खेतान और कोरियोग्राफर तुषार कालिया भी जज के तौर पर दिखाई देंगे। इस शो को तीन आयु वर्ग यानी बच्चों, युवाओं और वयस्क में बांटा गया है। सभी प्रतिभागियों को अपनी श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करनी है।
शो को लेकर माधुरी दीक्षित ने कहा, इस शो की यूएसपी यह है कि यह भारत की तीन पीढ़ियों को परफार्म करने का एक कॉमन प्लेटफार्म
उपलब्ध करा कर अलग-अलग आयु वर्ग के बीच डांस के जुनून को सेलिब्रेट करता है। मेरे लिए नृत्य एक जुनून है और मैं शो शुरू होने की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही हूं ताकि हम भारत के सच्चे डांस दीवाने की खोज कर सकें। वहीं शशांक खेतान ने कहा, डांस दीवाने के साथ, मैं एक रियलिटी शो में अपनी शुरुआत कर रहा हूं। हम उन प्रतिभाशाली डांसर की तलाश में हैं, जिनके लिए उम्र एक बाधा नहीं है और जो नृत्य के प्रति अपनी दीवानगी से भारत को झुमाना चाहते हैं। (हिफी)
खेसारीलाल की खुशी
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ अब पूरी तरह रिलीज को तैयार है, जो 18 मई से सिनेमाघरों में होगी. मगर इसी बीच फिल्म का गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा चुका है। इस गाने में खेसारीलाल के साथ भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं. हालांकि यह सिर्फ ऑडियो ट्रैक है।भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ से खेसारीलाल यादव को काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म से उनकी बेटी कृति पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। उनका कहना है कि कृति काफी प्रतिभाशाली बच्ची है और मेरी जान है। उसने इस फिल्म में जिस तरीके से काम किया है, उससे मुझे लगता है कि वह आने वाले दिनों बड़ी स्टार बनेगी। इसके अलावा कृति मिलनसार और काफी समझदार भी है, तभी सेट पर उसकी सभी से फ्रेंडशिप हो गई थी। (हिफी)
