लखनऊ। स्वप्निल संसार। एजेंसी। रमज़ान का पाक महीना 17 मई से शुरू होगा, लखनऊ में सुन्नी व शिया मरकज़ी चाँद कमेटी ने अलग अलग यह ऐलान किया । रमज़ान का चाँद दिखा कल होगा पहला रोज़ा मौलाना ख़ालिद रशीद फिरंगी महली ने की चांद की तस्दीक । यूपी चांद कमेटी के मौलाना इफ्तेखार हुसैन इंक़लाबी और आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी और शिया चाँद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास , और मजलिसे उलेमाए हिन्द की चाँद कमिटी ने आज चाँद की तस्दीक़ की है। पहली रमज़ान कल 17 मई को होगी। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि देश के कई हिस्सों में चांद दिखने की शरई तस्दीक के बाद ही बृहस्पतिवार को रोजा रखने की घोषणा की है।उधर क़ाज़ी-ए-शहर मुफ्ती अबुल इरफान मोहम्मद नईमुल हलीम अंसारी कादरी रज़ाक़ी फिरंगी महली ने ऐलान किया है कि बुधवार को माहे रमज़ान का चांद निकलने की शरई तस्दीक ना होने की वजह से पहला रोजा शुक्रवार को होगा। उनका कहना की कर्नाटक के चांद को लखनऊ में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। क़ाज़ी-ए-शहरने घोषणा की कि बुधवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में रमजान का चांद नहीं दिखा है।
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने समस्त प्रदेशवासियों विशेषकर मुस्लिम समुदाय को रमजान की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि रमजान का पवित्र माह दूसरों की भूख, प्यास और जरूरत का अहसास दिलाता है। उन्होंने कहा है कि रमजान का माह आपसी सौहार्द और समरसता का संदेश भी देता है। फोटो सोशल मिडिया से