तारा सुतारिया को मिले शाहिद
करण जौहर की आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म की स्टारकास्ट भी फाइनल कर दी गई हैं। इस फिल्म से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसी के साथ इस फिल्म में तारा सुतारिया भी लीड रोल में नजर आएंगी।
तारा की किस्मत का सितारा इन दिनों चमक रहा हैं। तारा को एक ओर बॉलीवुड फिल्म मिल गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तारा जल्द ही बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी। दरअसल खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि तारा अर्जुन रेड्डी के हिंदी रिमेक में काम कर सकती हैं। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरु की जाएगी। इस फिल्म के लिए शाहिद पहले ही फाइनल कर दिए गए हैं। फिल्म के लिए हिरोइन भी फाइनल करने की खबर सामने आ रही हैं। फिलहाल शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म को लेकर बिजी हैं। शाहिद आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम अहम भूमिकाओं में है। (हिफी)
सेंसर बोर्ड को समस्या नहीं मानतीं एकता
यह सच है कि सेंसर बोर्ड ने कई फिल्म निर्माताओं को रूलाया है लेकिन फिल्म निर्माता एकता कपूर का कहना है कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के साथ कोई समस्या नहीं हुई। करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की यह फिल्म अपने कुछ संवादों को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
फिल्म के संगीत लॉन्च के मौके पर एकता कपूर ने कहा, सेंसर बोर्ड ने हमें किसी तरह से परेशान नहीं किया। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती, हमें अभी सेंसर बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं मिला है। सेंसर प्रमाण पत्र पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, रिआ (सह – निर्माता) और मेरे पिता सेंसर बोर्ड के पास प्रमाण पत्र के लिए गए थे और अगर वे दोनों इकट्ठे जा सकते हैं तो इसका मतलब फिल्म में कोई शर्मनाक बात नहीं है। (हिफी)
हर हाल में मस्त हैं सोनाक्षी
फिटनेस को लेकर कई नायिकाएं चिंतित रहती हैं लेकिन सोनाक्षी सिन्हा पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता। वे हर हाल में मस्त रहती है। सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि जब बात फिटनेस की आती है तो वह कोई समझौता नहीं करतीं और उनका लक्ष्य अपने लिए सर्वश्रेष्ठ करने का होता है। उनका मानना है कि शरीर को फिट रखने और इसका प्रयास करने के बजाय तंदुरूस्त रहना जरूरी है।
सोनाक्षी ने कहा है, मेरा लक्ष्य लगातार अपनी सीमाओं से आगे जा कर हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने की दिशा में आगे बढना है। मैंने पहले ऐसा कभी नहीं किया लेकिन अब मैं केवल बेहतर और बेहतर करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि वह खुद को ही चुनौती देना और बेहतर करना चाहती हैं। इसमें उनका खानपान से लेकर रोजमर्रा का व्यायाम तक शामिल है। आखिरकार कड़ी मेहनत और समर्पण ही काम आता है। इसका कोई शॉर्टकट नहीं है। सोनाक्षी हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय कर रहे हैं। (हिफी)
अमायरा दस्तूर को बेहतरीन मौका
फिल्म का लाकांडी में सैफ के साथ काम करने वाली अमायरा दस्तूर को एक और मौका मिला कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या’ में अदाकारा अमायरा दस्तूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। खबरों के अनुसार अमायरा इसमें राव की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश कोवेलामुदी करेंगे। फिल्म का निर्माण एकता कपूर के ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’ और शैलेश आर सिंह के ‘करमा मीडिया’ के बैनर तले किया जाएगा। ‘मेंटल है क्या’ की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है। कंगना और राजकुमार आखिरी बार वर्ष 2014 में फिल्म ‘क्वीन’ में एक साथ नजर आए थे। अमायरा दस्तूर आखिरी बार सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ में नजर आईं थी। इसके बाद उन्हें फिर से अपनी कला का जौहर दिखाने का अवसर मिल रहा है। (हिफी)
