लखनऊ। स्वप्निल संसार। 18-06-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उ0प्र0 पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को जनपद-इलाहाबाद में गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदो में 18-06-2018 से शुरू हुयी उ0प्र0 पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में व्यापक स्तर पर हो रही अनियमितताओं/नकल के मद्देनजर अवैध वसूली करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इस सम्बन्ध में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
इस सम्बन्ध मे 18-06-2018 को ही निरीक्षक अतुल कुमार सिंह एवं आरक्षी प्रवीण जायसवाल के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम जनपद-इलाहाबाद में अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी, तो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गजराज सिंह स्कूल एण्ड कालेज, नई बाजार, सरगम नैनी इलाहाबाद में दूसरे के स्थान पर बैठकर उ0प्र0 पुलिस की आरक्षी पद की परीक्षा दे रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर टीम सहित गजराज सिंह स्कूल एण्ड कालेज, नई बाजार, सरगम नैनी इलाहाबाद पहुॅच कर विभिन्न कक्षों में चल रही उ0प्र0 पुलिस की आरक्षी पद की परीक्षा को चेक किया गया तो कक्ष संख्या 13 में रोल नम्बर 1131140600 रामकुुमार यादव पुत्र जीत नरायन यादव निवासी अरौंगी सरपती थाना सदर जनपद मिर्जापुर के स्थान पर पवन कुमार सिंह पुत्र अभयराज सिंह नि0 मानिकपुर थाना हरचन्द्रपुर जिला आरा हाल मुकाम 234 ए0डी0ए0 कालोनी बेलवासी रोड़ पटना, बिहार परीक्षा दे रहा था। जिसको समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर जब पूॅछतांछ की गयी, तो उसने बताया कि परीक्षाओं में नकल कराने वाले माफिया कौशल सिंह पटेल, नितिन शुक्ला, सत्येन्द्र कुमार सिंह, इमरान अली एवं मो0 इरफान उपरोक्त मेवालाल की बगिया के पास शेट्ठी होटल नैनी में बैठे हैं। ये पाॅचों लोग एकसाथ मिलकर पैसा लेकर परीक्षा में किसी दूसरे के स्थान पर बैठाकर परीक्षा पास कराने का ठेका लेने का काम करते हैं एवं ब्लू टूथ डिवाइस, एमशील का भी प्रयोग करते हैं। ये लोग कैन्डीडेट् से कुछ टोकन मनी एडवांस लेते हैं एवं उनसे परीक्षा से पहले ही एकाउन्ट पेई चेक, उनका ओरिजनल आई0डी0प्रूफ, एडमिट कार्ड आदि जमा करा लेते हैं। इस पर पवन शेट्ठी होटल, नैनी पहुॅंचकर कौशल सिंह पटेल, नितिन शुक्ला, सत्येन्द्र कुमार सिंह, इमरान अली, मो0 इरफान आदि को गिरफ्तार कर उनसे उपरोक्त बरामदगी की गई।
पूछतांछ पर कौशल सिंह पटेल, उपरोक्त पांचों व्यक्तियों ने बताया, कि हम लोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कैन्डीडेट को पास कराने का ठेका ले लेते हैं। इसके लिए सबसे पहले कन्डीडेट से कुछ एडवांस रूपये लेते हैं तथा शेष रूपये का एडवांस एकाउन्ट पेई ब्लैंक चेक ले लेते हैं। साथ ही उनका ओरिजनल आई0डी0प्रूफ, एडमिट कार्ड एवं बायोमेट्री अटेण्डेन्स हेतु कन्डीडेट के दाहिने एवं बांये अंगूठे का निशान एमशील पर ले लेते हैं एवं उस एमशील से कन्डीडेट का ओरिजनल अंगुष्ठ छाप तैयार कर लेते हैं। इसके बाद कन्डीडेट के स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति (साल्वर) को परीक्षा में बैठाते हैं, जो अपने अंगूठे में एमशील से निकले अंगुष्ठ छाप को पहनकर बायामेट्री अटेन्डेंस लगा देता है।
साथ ही अवगत कराना है कि अभियुक्त इमरान उपरोक्त 21-11-2014 को दीपक यादव नाम के एक प्रतियोगी व्यक्ति को आन्सरशीट देने के नाम पर सुभाष चैराहा थाना सिविल लाइन्स इलाहाबाद में बुलाया था एवं दीपक से उसके रूपये लूट कर भागने लगा, जिस पर वहांॅ मौजूद सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिविल लाइन्स इलाहाबाद में मु0अ0सं0 761/2014 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत कर इमरान को जेल भेजा गया था।
इस सम्बन्ध में थाना नैनी कोतवाली इलाहाबाद मे मु0अ0सं0 687/2018 धारा 419/420/467/468/469/471 भा0द0वि0 एवं 66ए, आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कराकर अभियुक्तों को दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- कौशल सिंह पटेल पुत्र कमल सिंह पटेल नि0 ग्राम छतौना तारा का पुरा थाना सरांय ममरेज
इलाहाबाद। 2- नितिन शुक्ला पुत्र तारकेश्वर नाथ शुक्ला नि0 ग्राम मरसड़ा थाना कोइरौवना जनपद भदोही
3- सत्येन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 शिवगोपाल सिंह नि0 ग्राम व पोस्ट टेंगरही थाना बैरिया जनपद
बलिया 4-इमरान अली पुत्र इकबाल हुसैन ग्राम व पो0 अमिलिया कला थाना मेजा जनपद इलाहाबाद।
5-मो0 इरफान पुत्र मो0 नसीर नि0 ग्राम मोहम्दाबाद भोपतपुर थाना उतरांव जनपद इलाहाबाद।
6-पवन कुमार सिंह पुत्र अभयराज सिंह नि0 मानिकपुर थाना हरचन्दपुर जनपद आरा वर्तमान पता 234 ए0डी0ए0 कालोनी बेलवासी रोड़ पटना बिहार।
बरामदगीः-
1- ओएमआर शीट, प्रश्नपत्र एवं एडमिट कार्ड 2- 10 अदद मोबाइल 3- 20 अदद एमशील, जिस पर अंगूठे का निशान कूट रचना के लिए
4- 06 अदद ब्लू टूथ डिवाइस 5- 19 अदद मोबाइल स्क्रीन शाट 6- 34 अदद विभिन्न बैंको के हस्ताक्षर शुदा एकाउन्ट पेई चेक(ब्लैंक एवं भरा
हुआ-लगभग 35 लाख रूपये मूल्य के) 7- 12 अदद आधार काडर्, डी0एल0 एवं पैन कार्ड (ओरिजनल)
8- 11 अदद एडमिट कार्ड 9- रू0 1,49,000/- नगद